Palestinian ambassador meets Priyanka Gandhi

फिलिस्तीनी राजदूत प्रियंका गांधी से मिले, वायनाड सांसद बनने पर दी बधाई

 

फिलिस्तीनी राजदूत प्रियंका गांधी से मिले, वायनाड सांसद बनने पर दी बधाई

प्रियंका ने की इजराइली कार्रवाइयों की निंदा, विनाश और तबाही पर जताया दुख

नई दिल्ली । भारत में फिलिस्तीन के राजदूत आबेद ऐलराजेग अबू जाजेर ने बुधवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। उन्होंने प्रियंका को वायनाड लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने पर बधाई दी। इस मुलाकात में प्रियंका गांधी ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष के लिए अपने समर्थन देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही फ़िलिस्तीनी हितों के लिए जी रही हैं और इसके न्याय में विश्वास करती हैं। इसके अलावा उन्होंने बचपन में फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात की भारत यात्रा के दौरान कई बार पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से मुलाकात का जिक्र किया। इस दौरान प्रियंका ने गाजा में चल रही इजराइली सैन्य कार्रवाइयों की निंदा की और क्षेत्र में विनाश और तबाही के लिए गहरा दुख व्यक्त किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं हर उस मां के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं जिसने अपना बच्चा खोया है। उन्होंने गाजा में संकट को संबोधित करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी की भी आलोचना की।
वहीं, फिलिस्तीन के राजदूत ने गाजा में युद्धविराम की दिशा में भारत की भूमिका के महत्व की बात कही। उन्होंने गाजा में भारत के प्रभाव के महत्व पर जोर देते हुए फिलिस्तीनी अधिकारों के लिए भारत के निरंतर समर्थन पर प्रकाश डाला। उन्होंने फिलिस्तीन और भारत के राजनीतिक दलों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को भी याद किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है, जो लंबे समय से फिलिस्तीनी आत्मनिर्णय की वकालत करती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]