Paris Olympics 2024: मनु भाकर (Manu Bhaker) ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास, राष्ट्रपति और PM मोदी समेत दिग्गजों ने मनु भाकर को दी बधाई

 

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ( Manu Bhaker) ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास, राष्ट्रपति और PM मोदी समेत दिग्गजों ने मनु भाकर को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मनु भाकर को उनकी कामयाबी के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा, “पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई. आपने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश में उत्साह की लहर फैला दी है.स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने आज रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 साल का सूखा खत्म कर देश के लिए ओलंपिक खेलों में शूटिंग में पहला पदक दिला दिया. साथ ही मनु ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पदक का खाता भी खोल दिया. मनु के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, नेत प्रतिपक्ष राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने उनके प्रदर्शन को एक अविश्वसनीय उपलब्धि करार दिया.
नई दिल्ली – पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन यानी 27 जुलाई को ही मेडल राउंड शुरू हो गए थे, लेकिन भारत ने इस दिन मौका गंवा दिया था. हालांकि, दूसरा दिन भारत के लिए बेहद ऐतिहासिक रहा, क्योंकि मेडल टैली में भारत का खाता खुल चुका है. दूसरे दिन शूटर मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल जिताया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके अलावा कई बड़े खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया. कुछ एथलीट्स ने फाइनल में भी एंट्री मारी है, यानी टैली में भारत के मेडल की संख्या बढ़ने की उम्मीदें और ज्यादा हो गई हैं. आइये जानते हैं, पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत के एथलीट्स ने कैसा प्रदर्शन किया है.


मनु भाकर ने रचा इतिहास
पिछले दो ओलंपिक की तरह इस बार भी भारत की बेटी ने ही मेडल की शुरुआत की. 22 साल की मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स हासिल किए और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भाकर ने इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया है. वो शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में वो सातवें स्थान पर रहीं थीं. उस वक्त उनकी पिस्टल खराब हो गई और मनु सिर्फ 14 शॉट लगा पाईं थीं. इसके कारण फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा था.
रमिता जिंदल-अर्जुन बबूता फाइनल में
शूटिंग ने भारत के लिए एक और खुशखबरी मिली. भारत की रमिता जिंदल ने महिला 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह 631.5 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहीं. उनके अलावा अर्जुन बबूता ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान अर्जुन ने क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप 8 में जगह बनाई और फाइनल में जगह पक्की कर ली. उनका फाइनल मुकाबला सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे से होगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]