संसद की सुरक्षा में चूक – साजिश रचने वाले 5 लोग गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी

 

नई दिल्ली। 2001 को पुरानी संसद पर हुए भयानक आतंकवादी हमले की भयावह यादें आज भी सबके जेहन में हैं। पांच आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली पुलिस के पांच कर्मियों सहित नौ लोगों की दुखद मौत हो गई थी। 22 साल बाद भी संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। लोकसभा में बुधवार को कार्यवाही के दौरान दो लोग गैलरी से नीचे कूद गए, जिससे संसद भवन में अफरा-तफरी मच गई। लोकसभा अध्यक्ष ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
आईबी द्वारा दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पूर्व में दी गई खुफिया जानकारी के बावजूद, ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से, संसद और उसके आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे। हालाँकि, दो व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद में प्रवेश करने में सफल रहे, जिससे हंगामा भड़क गया। कुछ देर गैलरी में बैठने के बाद, दोनों व्यक्ति नीचे कूद गए और एक बेंच से दूसरी बेंच पर दौड़कर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक शख्स ने कथित तौर पर अपने जूते से पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी। ऐसी ही घटनाएं संसद के बाहर भी हुईं। संसद में मौजूद सांसदों ने दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया, जिन्हें बाद में सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने चारों संदिग्धों को संसद मार्ग थाने में हिरासत में लिया है। आतंकवाद रोधी इकाइयां और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि संसद के बाहर पकड़े गए नीलम और अमोल के पास मोबाइल फोन, पहचान पत्र या बैग नहीं थे। दोनों ने किसी संगठन के साथ किसी भी तरह के जुड़ाव से इनकार किया और दावा किया कि वे संसद जाने के लिए खुद तैयार हुए थे। आगे की जांच में इस साजिश में शामिल कुल छह लोगों का पता चला: दो अंदर व्यवधान पैदा कर रहे थे, दो बाहर विरोध कर रहे थे, और दो फरार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे बक्सर । पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा। उन्होंने राजनीति से हटने की बात को नकारते हुए कहा कि वे राजनीति में पूरी तरह से दक्षता के साथ काम करेंगे और बक्सर, भागलपुर और […]

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी झांसी। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा […]