patrakar sangh mhow ke varishth patrakar samman samaroh

MP: पत्रकार संघ महू के वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह गरिमामयी माहौल में सम्पन्न

 

पत्रकार संघ महू के वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह गरिमामयी माहौल में सम्पन्न

महू – महू डॉक्टर अंबेडकर नगर पत्रकार संघ महू के द्वारा एक गरिमामय शानदार ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सम्मान एवम विचार गोष्ठी आज के दौर में मीडिया की भूमिका विषय पर इंदौर एवम प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार प्रगट किए इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि महंत आनंद गिरि महाराज, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश ढोली, चंद्रशेखर शर्मा रमन रावल, डॉक्टर प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी, प्रकाश सेवानी थे। कार्यक्रम का शुभारभ दीप प्रज्वलन एवम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ इस इस गरिमामय कार्यक्रम में 5 वरिष्ठ पत्रकारों जिन्होंने 60 वर्ष पूर्ण कर लिए मिलिंद मजूमदार, विजयशंकर विजयवर्गीय, श्री योगेश यादव श्री सतीश शाडील्य श्री भारत ढोली आदि वरिष्ठ पत्रकार का सम्मान किया गया एवम मीडिया में सक्रिय भूमिका एवम जनहित के मुद्दे ईमानदारी से पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार अशोक दिक्षित एवम युवा श्री चेतन शर्मा का सम्मान किया गया ।

एवम सामाजिक क्षेत्र में विशेष सेवा के लिए सत्यनारायण पटेल दाजी का अंधत्व निवारण एवम नेत्रदान में अभी तक 240 लोगो का नेत्रदान करवाया के लिए सम्मानित किया गया एवम करोना कॉल में शमशान में विशिष्ट सेवा के लिए पंडित ओमप्रकाश शर्मा जी को सम्मानित किया गया समाज सेविका हम फाउंडेशन की प्रा महासचिव सजनी कालोसिया का सम्मान किया गया श्रीमति रजनी बोरासी का अभिनंदन किया गया प्रमुख वक्ता डॉक्टर प्रतीक श्रीवास्तव ने आज के दौर में मीडिया की भूमिका पर अपने शानदार जोशीले उद्बोधन से उपस्थित गणमान्य लोगो का दिल जीत लिया इस ऐतिहासिक आयोजन में शहर के 500 लोग साक्षी थे बने। अतिथियों का स्वागत पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री विजय खंडेलवाल एवं सचिव राजा चौहान एवं सदस्यों द्वारा किया गया
एवम राऊ प्रेस क्लब, देपालपुर प्रेस क्लब, मंडलेश्वर प्रेस क्लब एवम महू प्रेस क्लब के संदीप शर्मा,विक्रम सिंह जैस, राजकुमार सैनी का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों एवम मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि अवसर पर उनके नाम का दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश जिंदल एवं कमलकांत भलेवाडीकर ने किया आभार पत्रकार संघ के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने व्यक्त किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से बंगाली स्कूल एंड क्लब परिसर में तीन दिनों तक चलेगा फूड फेस्टिवल इंदौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बंगाली स्कूल एंड क्लब द्वारा बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह […]

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]