Rotary Club : रोटरी क्लब द्वारा पिकनिक का आयोजन
रोटरी क्लब (Rotary Club) द्वारा पिकनिक का आयोजन
इंदौर ,उज्जैन,देवास ,नीमच ,बुरहानपुर के बीस क्लब ने मिलकर मेगा कार रैली द्वारा 5000 सीड्स बॉल्स से अनूठा वृक्षारोपण का कार्य आयोजित किया । यह रैली इंदौर से जाम गेट तक सभी सीट्स बॉल के द्वारा हरियाली को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई गई थी उसका भव्य स्वागत जाम गेट पर रोटरी क्लब ऑफ महू द्वारा अध्यक्ष विट्ठल अग्रवाल ,सचिव सुधीर गोयल एवम उनकी टीम की अगवानी में गर्म जोशी से किया गया। और हरियाली के इस प्रोग्राम को प्रोत्साहित किया गया। इस आयोजन में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर अनीश मलिक एवं सभी पूर्व गवर्नर , रोटरी काउंसिल के मेंबर्स , एसिटेंट गवर्नर, एवम रोटरी सदस्य मौजूद थे। सभी अतिथियों के सम्मान में रोटरी क्लब ऑफ महू द्वारा नेरतरू रिसॉर्ट पर शानदार पिकनिक का आयोजन किया गया जहां तरह-तरह की गतिविधि द्वारा उनका मनोरंजन किया गया।