MP: कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा प्लाज्मा डोनेशन अभियान – मंत्री तुलसीराम सिलावट

 

भोपाल : जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि प्लाज्मा डोनेशन अभियान कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। आज इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा डोनेशन अभियान के शुरू होने के अवसर पर उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने आये युवाओं को साधुवाद देते हुए प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित भी उपस्थित थे। अभियान अंतर्गत प्लाज़्मा डोनेशन के लिए प्रशासन सभी संभावित डोनर से संपर्क करेगा। उनके एंटीबॉडी की जाँच की जाकर पूर्ण सिक्यूरिटी के साथ प्लाज़्मा प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी होगी। मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के उपचार में इस अभियान से मदद मिलेगी। अब तक प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या बहुत कम थी। इससे लोग प्रेरित होंगे और आगे आकर अधिक से अधिक प्लाज्मा डोनेट करेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्लाज्मा का उपयोग गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिये किया जायेगा। इस अवसर पर डॉक्टरों ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने में डरने की कोई बात नहीं है। प्लाज्मा डोनेशन भी ब्लड डोनेशन की तरह ही है। इसके अंतर्गत ब्लड लिया जाता है, जिसमें से प्लाज्मा को सेपरेट किया जाता है और आवश्यकता अनुसार उपचार में उपयोग किया जाता है।
मंत्री सिलावट तथा कलेक्टर मनीष सिंह ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
इंदौर : सांवेर में नया भवन कॉलेज प्रांगण में बन रहे कोविड केयर सेंटर का गत दिवस जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे। सांवेर में कोविड केयर सेंटर को शीघ्र तैयार करने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के उपचार के लिये बेड की पर्याप्त व्यवस्था रहेंगी। साथ ही 25 लाख रूपये की राशि से ऑक्सीजन प्लांट का भी निर्माण किया जायेगा। इस कोविड केयर सेंटर के लिये जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा विधायक निधि से आवश्यक धनराशि भी दी गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]