180.66 करोड़ रुपये की 12 अन्य विकास परियोजनाओं की भी प्रधानमंत्री ने दी सौगात
कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर में आयोजित जनसभा में जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मुक्तकंठ से सराहना की तो वहीं किसी का नाम लिए बिना समाजवादी पार्टी और उसके शासनकाल की बखिया उधेड़कर रख दी। उन्होंने बीते साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश में कानून के राज को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि 2017 के पूर्व की सरकार में माफिया को लूट की खुली छूट थी। पर, अब योगी जी के नेतृत्व में ऐसी सरकार है जिससे माफिया माफी मांगता फिर रहा है। इसका दर्द उनको से संरक्षण देने वालों को हो रहा है।
भगवान गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के बरवा फॉर्म में बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास, 12 अन्य विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शुरुआत में ही ठेठ भोजपुरी बोली से सबक दिल जीत लिया। इसके बाद जब वह बिंदुवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए पूर्व की सरकार पर हमला बोलते रहे तो उपस्थित जनसमूह तालियों व नारों से उनका साथ देता रहा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सरकार भू माफिया के मंसूबों को ध्वस्त कर रही है जो पहले गरीबों वंचितों शोषित और पिछड़ों की जमीन पर कब्जा करते थे। उन्होंने कहा कि जब कानून का राज होता है, अपराधियों में डर होता है तो विकास का लाभ भी सभी लोगों तक तेजी से पहुंचता है। इसे योगी जी की पूरी टीम जमीन पर उतारकर दिखा रही है।
