संसद सत्र खत्म होते-होते फिर मिले PM मोदी और राहुल गांधी
संसद सत्र खत्म होते-होते फिर मिले PM मोदी और राहुल गांधी
New Delhi: नेताओं की एक अनौपचारिक चाय की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों मौजूद रहे और बैठक के दौरान दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया। इस बैठक दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से यूक्रेन की स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत इस पर कड़ी नजर रख रहा है। इस अनौपचारिक बैठक के दौरान अन्य प्रमुख दलों के भी नेता मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर इस अनौपचारिक बैठक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, किरेन रीजिजू, पीयूष गोयल सहित चिराग पासवान और अन्य कई दलों के नेता दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा की।
भाजपा सांसदों ने की बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए लोकसभा में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति पर उनकी (विपक्ष की) चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को यह कहते हुए घेरने की कोशिश की कि नेता प्रतिपक्ष ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में कुछ नहीं बोला है।
हिन्दू अल्पसंख्यकों के हालात पर हुई बात
शुक्रवार को लोकसभा में बंगलादेश के घटनाक्रम पर चिंता जतायी गयी और वहां रह रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए समुचित कदम उठाये जाने की मांग की गई। वहीं भारत की पूर्वी सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने की मांग भी की गई। शून्यकाल के दौरान लोकसभा में बीजेपी के दिलीप सैकिया ने कहा कि बंगलादेश में हो रहा घटनाक्रम बहुत ही चिंताजनक है। भारत और बांग्लादेश की सीमा 4 हजार किमी से भी ज्यादा है। ऐसे में भारत चाहता है कि बंगलादेश में फिर से शांति बहाली हो।