रूस के बाद यूक्रेन की यात्रा पर जा सकते हैं PM मोदी, जंग के बीच होगा पहला दौरा

 

रूस के बाद यूक्रेन की यात्रा पर जा सकते हैं PM मोदी, जंग के बीच होगा पहला दौरा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करने के लिए अगले महीने यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा कर सकते हैं। राजनयिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उनका यह दौरा यूक्रेन पर रूस के युद्ध को समाप्त करने के लिए एक रास्ता तैयार करने के लिए नए सिरे से किए जा रहे वैश्विक प्रयासों की पृष्ठभूमि में हो सकता है।
सूत्रों ने बताया कि मोदी 24 अगस्त को यूक्रेन के राष्ट्रीय दिवस के आसपास कीव की यात्रा कर सकते हैं और उनके यूक्रेन से पोलैंड जाने की भी संभावना है। यदि यह यात्रा होती है तो यह मोदी की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी तथा लगभग 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की पहली यात्रा होगी। सूत्रों ने बताया कि यात्रा पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, क्योंकि ‘‘युद्ध क्षेत्र” में यात्रा के लिए रसद के मामले में व्यापक पैमाने पर तैयारियों की आवश्यकता होगी।
एक सूत्र ने बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 19 जुलाई को यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से फोन पर बातचीत की और उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा पर चर्चा की। एक विशेषज्ञ ने बताया कि मोदी की यात्रा का मुख्य उद्देश्य रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के तरीकों की खोज करना है।
मोदी ने आठ-नौ जुलाई को रूस की यात्रा की थी और अमेरिका ने इसकी आलोचना की थी। ऐसी खबरें हैं कि मोदी की रूस यात्रा को लेकर कई पश्चिमी देश नाखुश हैं। प्रधानमंत्री ने इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के इतर पिछले महीने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी।
भारत ने प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा पर अमेरिका की चिंताओं को बृहस्पतिवार को खारिज करते हुए कहा था कि बहुध्रुवीय विश्व में सभी देशों को अपनी ‘‘पसंद को तरजीह देने की स्वतंत्रता” है और सभी को ऐसी वास्तविकताओं के प्रति सचेत रहना चाहिए। भारत यह कहता रहा है कि यूक्रेन में संघर्ष को संवाद और कूटनीति के जरिये हल किया जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]