PM Narendra Modi US visit : मोदी बोले- ट्रम्प के साथ काम करना खुशी की बात, हमारे मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह

PM Narendra Modi US visit : मोदी बोले- ट्रम्प के साथ काम करना खुशी की बात, हमारे मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह

UNN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया. वहीं पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को बधाई दी.
ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा, आगे शानदार व्यापार सौदे होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान व्यापार सौदे की उम्मीद है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ बातचीत शुरू करते हुए कहा, “हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं.”
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका की साझेदारी से मानवता को लाभ होगा. ट्रंप हमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की याद दिलाते हैं, उसी तरह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षा और संकल्प है. हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11 है जो मानवता के लिए मिलकर काम करेगा.’ ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शानदार काम कर रहे हैं, वह एक महान नेता हैं. भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सूडान में हैजा फैलने से 58 लोगों की मौत, लगभग 1,300 व्यक्ति बीमार

सूडान में हैजा फैलने से 58 लोगों की मौत, लगभग 1,300 व्यक्ति बीमार काहिराः सूडान के एक शहर में हैजा फैलने से पिछले तीन दिनों में 58 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 1,300 व्यक्ति बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सूडान के […]

GIS-2025: मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जीआईएस-2025 मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव जीआईएस, प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी ,भोपाल में होंगे ऐसे और भी आयोजन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को अब जिला स्तर तक लेकर जाएंगे, इससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी और अधिक गति भोपाल : मुख्यमंत्री […]