PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: दलित मुख्यमंत्री को बदनाम करने की भाजपा की साजिश – जीतू पटवारी

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया कू पर वीडियो जारी कर सवाल उठाया कि पीएम मोदी जाम में फंसे थे या भाजपा सोची समझी साजिश थी ताकि पंजाब में कांग्रेस पार्टी को गिराया जा सके

भोपाल जबलपुर, इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय सुरक्षा में गंभीर चूक होने के कारण एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे। दरअसल, कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था। इसके चलते, उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया। पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। वहीं कांग्रेस भी कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी ने पूरे मामले को दलित मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। जीतू ने अपने ऑफिशियल कू (Koo) हैंडल पर एक एक वीडियो जारी कर बताया कि मोदी जी जाम में फंसे! मोदी जी को जाम में फंसाया गया? अब तो मोदी की सभा में खाली रह गई 70,000 कुर्सियां भी पूछ रही हैं। यह थर्ड क्लास ड्रामा-स्क्रिप्ट किसने लिखी? उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से ही पूछ लिया पंजाब सरकार व दलित मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए आपका इस्तेमाल किसने किया?
पंजाब सरकार ने बनाई जांच के लिए कमेटी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर पंजाब सरकार अब एक्शन में आई है। पंजाब सरकार ने मसले की चांच के लिए हाई-लेवल कमेटी बनाई है। इससे पहले प्रदर्शनकारियों द्वारा बुधवार को पंजाब में पीएम मोदी का काफिला रोकने के बाद से पंजाब सरकार घिरी हुई है। बताया जा रहा है कि कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव (गृह मामलों और न्याय) अनुराग वर्मा शामिल हैं। यह कमेटी तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भारत की जीत के जश्न पर इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों ने राजबाड़ा पर जमकर की आतिशबाजी

भारत की जीत के जश्न पर इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों ने राजबाड़ा पर जमकर की आतिशबाजी इंदौर : भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीत लिया। जीत के साथ ही इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। लोग घरों से बाहर निकलकर जमकर आतिशबाजी करने लगे। छोटे-बड़े रॉकेट छोड़कर […]

Omkareshwar Madhya Pradesh: ओंकारेश्वर में भव्य ज्योतिर्लिंग मंदिर बनाया जाएगा – CM Mohan Yadav

Omkareshwar Madhya Pradesh: ओंकारेश्वर में भव्य ज्योतिर्लिंग मंदिर बनाया जाएगा – CM Mohan Yadav माँ नर्मदा के संपूर्ण परिक्रमा पथ को पवित्रता के साथ उसके मूल स्वरूप में स्थापित करने के लिए सरकार है दृढ़ संकल्पित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में नर्मदा के संपूर्ण तट पर धार्मिक आयोजनों के लिए किया जाएगा घाट निर्माण […]