Prakhar Gupta, Indian podcaster

भारतीय पॉडकास्टर प्रखर गुप्ता ने ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ के प्रोमो पर जताई प्रतिक्रिया

भारतीय पॉडकास्टर प्रखर गुप्ता ने ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ के प्रोमो पर जताई प्रतिक्रिया, शो आज 4 जून 2025 से होगा ऑन एयर!

आज से शुरू हो रहा है सोनी का शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’, प्रखर गुप्ता ने प्रोमो पर दी अपनी राय!

Mumbai: आने वाला टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ हिस्टॉरिकल ड्रामा का लेवल ही ऊपर ले जाने वाला है। इसके ग्रैंड प्रोडक्शन और पृथ्वीराज चौहान जैसी लेजेंडरी शख्सियत की कहानी की वजह से शो को लेकर पहले से ही काफी बज़ और एक्साइटमेंट है। इसी बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच इंडियन पॉडकास्टर प्रखर गुप्ता ने शो का प्रोमो देखने के बाद अपनी बात रखी है। प्रखर गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि पाकिस्तान ने अपने एक मिसाइल का नाम मोहम्मद गौरी के नाम पर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी भूमि और मूल्यों का प्राकृतिक उत्तराधिकारी है, जबकि पाकिस्तान एक परजीवी और रिएक्शनरी राज्य है, जिसे अपनी ही उत्पत्ति की समझ नहीं है। “यूट्यूब पर पृथ्वीराज चौहान का एक प्रोमो देखा और ये बातें समझ में आईं…”

ये शो 12वीं सदी के राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ज़िंदगी को दिखाता है, जो अपनी बहादुरी और मोहम्मद गौरी के आक्रमणों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय इतिहास की जड़ों से जुड़े इस शो में मेकर्स ने सेट, कॉस्ट्यूम, डायलॉग और युद्ध के सीन तक हर चीज़ को असली और भव्य बनाने की पूरी कोशिश की है। चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ भारत के सबसे महान योद्धा राजाओं में से एक को समर्पित एक शानदार ट्रिब्यूट होगा। ये शो 4 जून 2025 यानी आज से सोनी टीवी (Set India) पर प्रसारित होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]