Madhya Pradesh -Indore : पीआईएमआर, इंदौर द्वारा इंडस्ट्री 5.0, मानव-मशीन सहयोग पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मलेन का आयोजन
Madhya Pradesh -Indore : पीआईएमआर, इंदौर द्वारा इंडस्ट्री 5.0, मानव-मशीन सहयोग पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मलेन का आयोजन
Prestige Institute of Management and Research (PIMR) in Indore, Madhya Pradesh
इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR), इंदौर, द्वारा दो दिवसीय 20वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस-पीआईकॉम 25 का आयोजन 22-23 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है। कांफ्रेंस के इस वर्ष का थीम है बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन की नई परिभाषाः इंडस्ट्री 50 में मानव और मशीन का तालमेल”। यह वैश्विक गंच शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग जगत के अग्रणी विशेषज्ञों को एक साथ ताकर इस नए औद्योगिक युग में मानक मशीन सहयोग की भूमिका और उसके व्यापार जगत पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा करेगा।
पीआईकॉम-25: उद्योग और शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण पहल
डॉ. डेविश जैन, चेपरमेन, प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन, ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा-“पीआईकॉम-25 उद्योग और शिक्षा जगत के लिए इंडस्ट्री 5.0 की अपार संभावनाओं को तलाशने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा, जिसमें देश विदेश से 150 से अधिक प्रतिष्ठित शोधकर्ता, विद्वान तथा उद्योग विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह सम्मेलन नवाचार, शोध और व्यवसायिक विकास के लिए नए आयाम खोलेगा।”
डॉ. एस.एस. भाकर, समुह निदेशक, पीआईएमआर, इंदौर, ने कहा-
“हमारा उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना है। पीआईकॉम-25 इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह दर्शाएगा कि कैसे मानव बुद्धिमत्ता और मशीनों की क्षमताएं मिलकर व्यापार जगत का भविष्य संवार सकती हैं।”
सम्मेलन संयोजक डॉ. अजीत उपाध्याय,, ने कहा–पीआईकॉम-25 विद्वानों को नवीन शोध प्रस्तुत करने और उद्योग जगत को व्यापार व तकनीकी नवाचारों की गहरी समझ प्राप्त करने का अवसर देगा। विभिन्न अकादमिक ट्रैक्स और विशेषज्ञों की पैनल चर्चाएं इसे एक समग्र और ज्ञानवर्धक अनुभव बनाएंगी।