Madhya Pradesh : प्राइड होटल्‍स ग्रुप ने दी भोपाल में दस्‍तक, ‘प्राइड होटल भोपाल’ किया लॉन्‍च

 

प्राइड होटल्‍स ग्रुप ने दी भोपाल में दस्‍तक, ‘प्राइड होटल भोपाल’ किया लॉन्‍च

Bhopal: प्राइड होटल्‍स ग्रुप ने ‘प्राइड होटल भोपाल’ के लॉन्‍च के साथ ही मध्‍य भारत के एक प्रमुख शहर में अपनी उपस्थिति बना ली है। समूह का यह नया होटल शहर के प्रमुख इलाके में स्थित है जहां से आसपास के पर्यटक आकर्षणों, बाज़ारों और अन्‍य कमर्शियल स्‍थलों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। भोपाल शहर देशभर के कई इलाकों से सड़क, रेल और हवाई मार्गों से जुड़ा है और प्राइड होटल भोपाल अपने मेहमानों को शहर में ठहरने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। प्राइड होटल भोपाल के लॉन्‍च की घोषणा करते हुए, एस पी जैन, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर, प्राइड होटल्‍स ग्रुप ने कहा,  अनुपाम पंडित भोपाल शहर के जाने-माने बिज़नेसमैन हैं और वह अग्रवाल पावर प्राइवेट लिमिटेड के सफल प्रबंध निदेशक तथा मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भी हैं, जिनके देश के 5 राज्‍यों में कारोबार हैं। हम अपने ब्रैंड में विस्‍तार के लिए मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उनके साथ गठबंधन करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमने विस्‍तार के लिए एसैट-लाइट मॉडल को अपनाया है और हमारी कोशिश रहती है कि हमारे पोर्टफोलियो के एक बड़े हिस्‍से का प्रबंधन सीधे कंपनी के नियंत्रण में रहे। हमारी योजना 2030 तक देशभर में 100 होटलों को खोलने की है। सत्‍येन जैन, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, प्राइड होटल्‍स ग्रुप ने कहा, ”मध्‍य प्रदेश में दुनियाभर से मौज-मस्‍ती और घूमने-फिरने के अलावा बिज़नेस ट्रैवलर्स का भी आना-जाना लगा रहता है। स्‍मार्ट सिटी के तौर पर पहचान बना चुके भोपाल शहर में पिछले कुछ समय में शहरीकरण की प्रक्रिया में तेजी आयी है और यह निवेश के लिहाज़ से भी आकर्षक मंजिल बन चुका है। हम राज्‍य में अपनी तीसरी प्रॉपर्टी का उद्घाटन करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं, अन्‍य दो होटल इंदौर तथा जबलपुर में हैं। भोपाल में लॉन्‍च के साथ ही हमने देश के लोकप्रिय ठिकानों में अपनी उपस्थिति में विस्‍तार किया है।”
अतुल उपाध्‍याय, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, प्राइड होटल्‍स ग्रुप ने कहा, ”हम भोपाल में अपनी नई प्रॉपर्टी के लॉन्‍च पर बेहद खुश हैं, शहर में आने वाले मेहमानें को यहां प्राइड की सत्‍कार परंपरा का अनुभव मिलेगा। प्राइड होटल्‍स ग्रुप ने भारतीय आतिथ्‍य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यहां आने वाले मेहमानों के लिए गर्मजोशी का अनुभव उपलब्‍ध कराने का इंतज़ाम किया है। इस फुल सर्विस, अपस्‍केल होटल में सभी आधुनिक सुख-‍सुविधाओं, बैंक्‍वेटिंग, वैडिंग लॉन्‍स और एफ एंड बी सुविधाओं का इंतज़ाम है जो क्षेत्र में लैज़र और कार्पोरेट ट्रैवलर्स की जरूरतों को पूरा करेंगी।”
प्राइड होटल भोपाल के मालिकों श्रीमती एवं  अनुपम पंडित का कहना है, ”प्राइड होटल्‍स ग्रुप देश में सबसे तेजी से बढ़ रही और प्रमुख हॉस्‍पीटेलिटी चेन्‍स में से है। यह होटल चेन अपने मेहमानों को शानदार सेवाएं और जोरदार सत्‍कार सुविधाएं देने के लिए बुनियादी मूल्‍यों से कोई समझौता नहीं करती। हमें हॉस्‍पीटेलिटी की दुनिया में साख बना चुके इस ब्रैंड के साथ जुड़ने पर खुशी है और अब हम अपने मेहमानों के लिए प्रोफेशनल सेवाएं, तकनीकी सुविधाएं तथा सिग्‍नेचर सत्‍कार के अनुभवों को उपलब्‍ध कराएंगे।’ प्राइड होटल भोपाल में सुख-सुविधाओं से भरपूर 75 कमरे हैं जो खास पसंद रखने वाले ट्रैवलर्स के लिए उपयुक्‍त होते हैं। ये सभी कमरे एयर-कंडीशंड हैं और इनमें टी/कॉफी मेकर्स, वार्डरॉब्‍स, एर्गोनॉमिक वर्क टेबल्‍स, वाइ-फाइ कनेक्टिविटी, एलईडी टीवी तथा सेफ्टी लॉकर्स सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। होटल की सुविधाओं में 24-घंटे रूम सर्विस, ट्रैवल डेस्‍क, 1 मल्‍टी क्‍यु‍ज़‍िन रेस्‍टॉरेंट, 3 बैंक्‍वेट हॉल्‍स, एक बोर्ड रूम तथा एक रूफटॉप बैंक्‍वेट और लगभग 20,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हरा-भरा लॉन शामिल है। होटल के बैंक्‍वेट हॉल्‍स, वैडिंग लॉन्‍स और रूफटॉप को आप अपने यादगार आयोजनों के लिए चुन सकते हैं। होटल में एक स्‍वीमिंग पूल, हैल्‍थ क्‍लब और एक फिटनेस सेंटर भी है।
यहां आने वाले मेहमानों के लिए खानपान की उम्‍दा सुविधाओं को पेश किया गया है जिसमें ऑल डे फाइन डाइनिंग रेस्‍टॉरेंट – कासाब्‍लांका जो बेहतरीन वर्ल्‍ड क्‍युज़‍िन की पेशकश करता है, ओपन एयर पूलसाइड कैफे – कैफे परेड है जो कैजुअल डाइनिंग के अलावा बेकरी और कैफे मैन्‍यू तथा एक बोर्ड रूम सुविधा भी प्रदान करता है। होटल के 3 अत्‍याधुनिक बैंक्‍वेट्स में एक बार में 50 से 400 तक मेहमानों के लिए सुविधाएं हैं जिनमें आप अपनी निजी पार्टियां, छोटी-मोटी गैदरिंग्‍स और सोशल इवेंट्स इसके स्‍काइ डैक – रूफटॉप बैंक्‍वेट में आयोजित कर सकते हैं। बैंक्‍वेट्स में सभी तरह की ऑडियो-विजुअल सुविधाएं भी हैं ताकि यहां कार्पोरेट बैठकों, अन्‍य आयोजनों, प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रमों का भी अयोजन किया जा सके।
प्राइड होटल्‍स ग्रुप की मौजूदगी 56 शानदार स्‍थलों पर है और इसके पास 5390 कमरे, 109 रेस्‍टॉरेंट्स, 152 बैंक्‍वेट्स, लॉन्‍स तथा कॉन्‍फ्रेन्‍स रूम उपलब्‍ध हैं। ग्रुप अपने ब्रैंड ‘प्राइड प्‍लाज़ा होटल’ के तहत् कई होटलों का संचालन करता है जिनमें इंडियन लग्‍ज़जरी कलेक्‍शन ”प्राइड होटल’’, जो कि सुविधाजनक स्‍थानों पर उपलब्‍ध बिज़नेस होटल्‍स हैं, ”प्राइड रेसोर्ट’’ जो कि आकर्षक मंज़‍िलों पर हैं, बिज़नेस वर्ग के लिए मिड-मार्केट सैगमेंट होटल्‍स ‘प्राइड बिज़नॉटल’ और प्रीमियम लग्‍ज़री सर्विस्‍ड अपार्टमेंट का एक नया कन्‍सेप्‍ट ”प्राइड सुइट्स” शामिल हैं। इन सभी ब्रैंड्स को अक्‍सर हस्तियों, कार्पोरेट एवं घरेलू तथा विदेशी टूरिस्‍टों द्वारा इस्‍तेमाल कर समय-समयपर सराहा जाता रहा है।

देखें
www.pridehotel.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : Indore – इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव नदी जोड़ो परियोजनाएं प्रदेश में विकास की लिखेगी नयी इबारत: मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में होगी आईटी समिट, नेहरू स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण नगर निगम का बनेगा नया भव्य भवन मुख्यमंत्री ने इंदौर को दी 1249 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात इंदौर […]

indore: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 4यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। […]