अनंत की शादी में महाकाल मंदिर ( उज्जैन ) के पुजारियों ने जय महाकाल लिखा दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया
अनंत की शादी में महाकाल मंदिर ( उज्जैन ) के पुजारियों ने जय महाकाल लिखा दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया
Mumbai: मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत की शादी में महाकाल मंदिर ( उज्जैन ) के पुजारियों को भी अंबानी के घर एंटीलिया में बेटे के दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि के लिए शिव-शक्ति पूजा की । पूजन महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा और संजय शर्मा ने कराया। 10 जुलाई को शिव-शक्ति पूजन के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी भी हुई। दोनों 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधें। जय महाकाल लिखा दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट और बेटे अनंत अंबानी को ‘जय महाकाल’ लिखा दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया। चांदी के बिल्वपत्र, भस्मी और महाकाल की प्रसादी भेंट की। एक्टर रणवीर सिंह और दूसरे सेलिब्रिटीज ने भी पुजारियों से आशीर्वाद लिया।




