फैमिली संग कुछ इस अंदाज में वेकेशन मना रहीं प्रियंका चोपड़ा
Mumbai: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काम से ब्रेक लेकर ऑस्ट्रेलिया में फैमिली संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने पति और बेटी संग गोल्ड कोस्ट बीच पर खूबसूरत लम्हे कैमरे में कैद करती नजर आ रही हैं। हाल ही में उनकी वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रियंका अपनी बेटी और पति संग बीच किनारे हसीन पल एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान वह बिकिनी टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स में बेहद हॉट लग रही हैं और अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। बिकिनी के साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट भी मैच की है। इस लुक को उन्होंने मैचिंग कैप और सन ग्लासेस से कंप्लीट किया है। वहीं, निक जोनस की बात करें तो उन्हें ब्लैक कलर की शर्ट और शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। जबकि उनकी बेटी मालती ब्लैक एंड ऑरेंज कलर के कपड़े में नजर आ रही हैं और व्हाइट कैप लगाए बेहद क्यूट लग रही हैं।