प्रियंका गांधी का आरोप-संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा को रोक रही सरकार

प्रियंका गांधी का आरोप-संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा को रोक रही सरकार
विपक्ष की आवाज दबाई जा रही
वायनाड । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र संसद में चर्चा को रोक रहा है। विपक्ष की आवाज दबाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है। प्रियंका गांधी ने वायनाड में संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का दृष्टिकोण किसी भी तरह से चर्चा को टालना है, इसके लिए विभिन्न हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। विपक्ष की आवाज को कथित रूप से दबाने के सवालों का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि सरकार ने संसद में चर्चा को रोका है।
सांसद ने कहा कि मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में देखा है कि उनकी (केंद्र सरकार) की नीति किसी भी तरह से चर्चा को टालने की है। चाहे वह विपक्ष द्वारा विरोध किए जाने वाले किसी मुद्दे को उठाना हो, या फिर विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति न देना हो।
सरकार खुद ही प्रक्रिया में व्यवधान डाल रही
प्रियंका गांधी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से काम करने से रोक रहा है। उन्होंने कहा कि यह सांसदों के लिए बहुत दुखद है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष पर अक्सर संसद में व्यवधान डालने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन इस सरकार में यही प्रक्रिया देखने को मिल रही है। सरकार खुद ही इस प्रक्रिया में व्यवधान डाल रही है, जो शायद सभी के लिए नई बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM मोदी 19 अप्रैल को को करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का शुभारंभ

PM मोदी 19 अप्रैल को को करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का शुभारंभ कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी इनॉगरेशन, पीएम मोदी उधमपुर जाएंगे श्रीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। सबसे पहले वे उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज (चिनाब ब्रिज) का शुभारंभ […]

मणिपुर समेत तीन राज्यों में एफ्सपा की अवधि बढ़ी, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

मणिपुर समेत तीन राज्यों में एफ्सपा की अवधि बढ़ी, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एफ्सपा) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के […]