Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में लोकल दुकान पर दाढ़ी सेट करवाते नजर आए राहुल गांधी, तस्वीरें वायरल
Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में लोकल दुकान पर दाढ़ी सेट करवाते नजर आए राहुल गांधी, तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली : राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर मजकर हमले किए। इस बीच राहुल गांधी रायबरेली में एक सैलून की दुकान पर पहुंचे और अपनी दाढ़ी सेट कराई। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी रायबरेली में एक लोकल सैलून की दुकान पर अपनी दाढ़ी सेट करवाते नजर आ रहे हैं। दाढ़ी सेट कराने के बाद राहुल गांधी ने सैलून चलाने वाले के साथ फोटो भी खिंचवाई। बता दें कि राहुल गांधी पहली बार अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी को जिताने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में डेरा डाल दिया है। रायबरेली में पांचवें चरण यानी 20 मई को चुनाव है। 4 जून को चुनावों के परिणाम सामने आएंगे।