जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : राहुल ने कहा- जम्मू-कश्मीर को दिलाकर रहेंगे पूर्ण राज्य का दर्जा

 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : राहुल ने कहा- जम्मू-कश्मीर को दिलाकर रहेंगे पूर्ण राज्य का दर्जा

जम्मू,(ईएमएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बारामूला पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं देती है तो इंडिया ब्लॉक संसद में अपनी पूरी ताकत के साथ इस मांग को उठाएगा और जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी उतरेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि यह यहां के लोगों के साथ अन्याय करने जैसा ही है, कि 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया। भारत के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि किसी राज्य से उसके राज्य का दर्जा ही छीन लिया गया हो और उसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया हो। राहुल ने कहा, कि हम तो चाहते थे कि चुनाव से पहले ही आपको आपका स्टेटहुड वापस मिल जाए। यही जम्मू-कश्मीर के लोग भी चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद मोदी सरकार को जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देना पड़ेगा। इंडिया गठबंधन आपको आपका स्टेटहुड वापस दिला कर रहेगा, यदि अभी संभव नहीं हुआ तो केंद्र में इंडिया गठबंधन के आते ही इसे कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले तीन हफ्तों में राहुल गांधी का यह तीसरा जम्मू-कश्मीर दौरा रहा है। इससे पहले 4 सितंबर को उन्होंने बनिहाल और दूरू में चुनाव प्रचार किया था, जबकि 23 सितंबर को उन्होंने सुरनकोट और सेंट्रल-शाल्टेंग में चुनाव प्रचार किया था। आज बुधवार 25 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान हुआ है। बताते चलें कि यहां पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। दूसरे चरण के तहत आज 26 सीटों पर मतदान करवाया गया है। अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होना है और परिणाम हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ 8 अक्टूबर को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

उत्तर प्रदेश में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने पर योगी सरकार का फोकस

उत्तर प्रदेश में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने पर योगी सरकार का फोकस लखनऊ । योगी सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इसी दिशा में प्रदेश के चार राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को आधुनिक और […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]