फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रकुल प्रीत सिंह
फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रकुल प्रीत सिंह
Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, पिछले साल उन्हें रीड़ की हड्डी चोट में चोट लगी थीं। वर्कआउट के दौरान जब वह 80 किलो का डेडलिफ्ट कर रही थीं, तभी अचानक उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने तक आराम करने की सलाह दी, जिससे रकुल धीरे-धीरे उबर रही थीं। अब हाल ही में उन्होंने इस चोट के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी रिकवरी के सफर को फैंस के साथ शेयर किया है। रकुल ने ‘गोरी है कलाइयां’ के गाने का एक BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शूटिंग के दौरान की मस्ती करती दिख रही हैं। इस पोस्ट में रकुल ने लिखा, “देखो देखो!! #gorihaikalaiyan के लिए पर्दे के पीछे की सारी मस्ती। गंभीर रीढ़ की चोट के कारण दो महीने के ब्रेक के बाद ये मेरा पहला शूट था और मैं अभी भी ठीक हो रही थी.. मैं बेहद घबराई हुई थी, डरी हुई थी।”