Madhya Pradesh – indore : रामबाग मुक्तिधाम में इकोफ्रेंडली शवदाह गृह का लोकार्पण
रामबाग मुक्तिधाम में इकोफ्रेंडली शवदाह गृह का लोकार्पण
अप्रेल 2024 से प्रत्येक विधानसभा में मोक्षरथ की शुरूवात – महापौर
इंदौर। मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट इंदौर द्वारा जत्रा से अर्जित लाभ से रामबाग मुक्तिधाम में इकोफ्रेंडली शवदाह गृह (स्वगार्रोहण )जनहित उपयोग हेतु लगाया गया. इस शवदाहगृह की अनुमानित लागत करीब साढ़े पांच लाख रुपए आई है। शवदाहगृह का लोकार्पण महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं अखिल भारतीय बृहन्महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मिलिंद महाजन, क्षेत्रीय पार्षद श्री सुरेश टाकलकर द्वारा किया गया. संस्था के सुधीर दांडेकर, राजेश शाह एवं तृप्ति महाजन ने बताया की यह नवाचार म प्र में पहली बार लगाया गया है। इसकी विशेषता यह है कि सामान्य तौर पर शव दाह में करीब 300 किलो लकड़ी की आवश्यकता होती है किन्तु इसमें मात्र 80 से 100 किलो लकड़ी में शव दाह हो सकेगा स्वगार्रोहण की विशेषता यह है की इस इकाई में कंडो / गोकाष्ठ से भी शवदाह किया जा सकेगा। रामबाग मुक्तिधाम शहर का एक मात्र ऐसा मुक्तिधाम है जहा पी एन जी द्वारा चलित, सामान्य लकड़ी से शवदाह, और स्वगार्रोहण शवदाह भी उपलब्ध है। महापौर ने कहा की इस नवाचार लोकार्पण के अवसर और रामबाग मुक्तिधाम परिसर में यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अप्रैल 2024 से इंदौर नगर पालिक निगम शहर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को मोक्ष रथ (शव वाहन ) के रूप में नई सौगात देने जा रहा है जिसे निगम के एप 311 से बुक किया जा सकेगा। अखिल भारतीय बृहन्महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मिलिंद महाजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवाचार शोध करने वाले ने शोध कर लिया, जनउपयोग हेतु मराठी सोशल ग्रुप वालो ने दे दिया।