अश्लील अभद्र जोक्स विवाद : बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया दूसरा समन जारी

अश्लील अभद्र जोक्स विवाद : बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया दूसरा समन जारी

मुंबई। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे रणवीर अल्लाहबादिया को पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है। रणवीर को गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन वह पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादित मामले में मुंबई की खार थाना पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया को अब दूसरा समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है। खार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया को गुरुवार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। उन्हें दोपहर बाद तीन बजे बुलाया गया था, लेकिन रणवीर अल्लाहबादिया थाने में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने रणवीर को दूसरा समन भेजा। जानकारी के अनुसार, रणवीर अल्लाहबादिया ने पुलिस से गुजारिश की थी कि उनका बयान थाने में बुलाकर न लिया जाए, लेकिन पुलिस ने उनकी सिफारिश को खारिज करते हुए थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था।
अभद्र कमेंट्स को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को भी दूसरी बार समन भेजा। साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं और 17 मार्च को देश लौटेंगे। वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। इससे पहले साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे। मुंबई की खार पुलिस ने अब तक सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें शो से जुड़े आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, प्रोडक्शन मैनेजर और चीफ प्रोग्रामर तुषार पुजारी के अलावा स्टूडियो में काम करने वाले तीन अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। तुषार पुजारी शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का चयन करता था। उसने अपने बयान में बताया कि वह सिर्फ प्रोग्राम में भाग लेने वाले 14 लोगों का चयन करता था। वे लोग शो के दौरान एक्ट करते थे। साइबर सेल शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले और अश्लीलता फैलाने के आरोप में चिह्नित अन्य लोगों को भी समन भेजेगा। इस लिस्ट में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

निट सी ने “इम्पाला” का अनावरण किया – प्यार, विलासिता और क्लासिक वाइब्स का एक कालातीत गान

निट सी ने “इम्पाला” का अनावरण किया – प्यार, विलासिता और क्लासिक वाइब्स का एक कालातीत गान मुंबई : उभरते हिप-हॉप कलाकार निट सी एक नए रिलीज़, इम्पाला के साथ वापस आ गए हैं – एक ऐसा ट्रैक जो समकालीन स्वैगर के साथ विंटेज आकर्षण को सहजता से मिश्रित करता है। यह नवीनतम ड्रॉप सहज […]

PM मोदी 19 अप्रैल को को करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का शुभारंभ

PM मोदी 19 अप्रैल को को करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का शुभारंभ कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी इनॉगरेशन, पीएम मोदी उधमपुर जाएंगे श्रीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। सबसे पहले वे उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज (चिनाब ब्रिज) का शुभारंभ […]