Rasha Thadani: शिव भक्ति में लीन दिखीं बॉलीवुड की नई सनसनी राशा थडानी
Rasha Thadani: शिव भक्ति में लीन दिखीं बॉलीवुड की नई सनसनी राशा थडानी
Mumbai: बॉलीवुड की यंग सेंसेशन और एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों सफलता के शिखर को छूती नजर आ रही हैं। बेहद कम समय में एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग से भी अपनी अलग पहचान बनाने वाली राशा ने सफलता का जश्न सादगी और आस्था के साथ मनाया। आजाद’ फिल्म से डेब्यू के बाद, राशा की अगली फिल्म ‘लाइके लाइका’ भी रिलीज होने वाली है जिसमें वो ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा के साथ नजर आएंगी. कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना ‘छाप तिलक’ भी रिलीज हुआ था, जिससे राशा ने अपना सिंगिंग डेब्यू भी किया. इस गाने ने यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचाई. अब अपने गाने की सक्सेस के बीच राशा शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंची.
फिल्म ‘लाइके लाइका’ के पहले गाने ‘छाप तिलक’ से सिंगिंग डेब्यू करने वाली राशा को इस गाने के लिए जबरदस्त सराहना मिल रही है। यूट्यूब और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर गाने की शानदार परफॉर्मेंस के बीच राशा हाल ही में शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं, जहां उन्हें बेहद शांत और आध्यात्मिक अंदाज़ में देखा गया।
मंदिर में दर्शन के दौरान राशा का सादगी भरा लुक और श्रद्धा से भरा भाव यह दर्शाता है कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान को देना नहीं भूलतीं। सोशल मीडिया पर भी राशा की इस आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां फैंस उनके इस ग्राउंडेड नेचर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली राशा थडानी अब जल्द ही ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा के साथ फिल्म ‘लाइके लाइका’ में नजर आने वाली हैं। एक्टिंग, सिंगिंग और अब आध्यात्मिक जुड़ाव—राशा थडानी का यह नया पक्ष उनके फैंस के दिलों को और करीब ला रहा है।
