नथ..माथे पर बिंदी..गुजराती छोरी बन इतराई रश्मि देसाई
नथ..माथे पर बिंदी..गुजराती छोरी बन इतराई रश्मि देसाई
मुंबई: नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस बार माता आशीष देने पालकी पर सवार होकर आईं हैं। ऐसे में हर कोई मां की भक्ति में डूबा हुआ है। टीवी एक्ट्रेस पर भी नवरात्रि का रंग चढ़ गया है। वह पूरी तरह से गरबा खेलने के लिए तैयार हैं। हाल ही में रश्मि ने गुजराती छोरी बन फोटशूट करवाया जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में कलरफुल लहंगे में नजर आ रही हैं। मिनिमल मेकअप,सिल्वर नथ, चोकर रश्मि के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।इन तस्वीरों में रश्मि कभी मुंह में पल्लू दबाए तो कभी कढाई करते हुए दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्लीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।