आरबीआई बाजार में नया 50 रुपए का नोट जारी करेगा
आरबीआई बाजार में नया 50 रुपए का नोट जारी करेगा
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जल्द ही बाजार में एक नया 50 रुपए का नोट जारी करने का ऐलान किया है। इस नए नोट का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपए के बैंक नोटों के समान होगा। नोट पर आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकान्त दास की जगह गवर्नर का पद संभाला था। आरबीआई ने बताया कि पूर्व में जारी की गई 50 रुपए के सभी नोट अब भी मान्य होंगे। केंद्रीय बैंक के अनुसार देश में अब भी 2000 रुपये के नोटों की भरमार है। आरबीआई ने इन नोटों के लिए अपडेट जारी किया है और बताया कि 31 जनवरी, 2025 तक 98.15 फीसदी गुलाबी नोट वापस लेने में सफल रही है। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। इस नए नोट के जारी होने से लोगों के लिए नए स्वर्णिम रुपये के नोटों का स्वागत है।
====