चुनाव के लिए तैयार, शिवसेना का चुनाव चिन्ह कोई नहीं छीन सकता : उद्धव
मुंबई । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार को चुनौती देते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी चुनावों का सामना करने और लोगों की अदालत में जाने के लिए तैयार है। साथ ही कहा कि कोई भी पार्टी के प्रतिष्ठित चुनाव चिन्ह धनुष और तीर को नहीं छीन सकता है। आंतरिक विद्रोह के बाद शिवसेना को कमजोर करने वाली हालिया तबाही का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि आम जनता इन (राजनीतिक) खेलों को पसंद नहीं करती है।
शिवसेना प्रमुख ने कहा, “लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं – उन्होंने (बागियों ने) ऐसा व्यवहार क्यों किया, जबकि पार्टी ने उन्हें इतने पद दिए, उनके लिए बहुत कुछ किया। कल कई महिला कार्यकर्ताओं की आंखों में आंसू थे। मैं तहे दिल से जनता का शुक्रिया अदा करता हूं।”
उन्होंने शिंदे-फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “चुनाव होने दें. अगर हमने गलती की है, तो जनता हमें वोट नहीं देगी, हम उनके जनादेश को स्वीकार करेंगे और हम वापस बैठेंगे।”
20 जून के विद्रोह पर, जिसके कारण उनकी अगुवाई वाली 31 महीने पुरानी महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई। ठाकरे ने कहा कि अब जो कुछ भी हुआ है, वह ढाई साल पहले भी हो सकता है, सम्मान के साथ और बिना हजारों करोड़ रुपए खर्च किये।
ठाकरे ने स्वीकार किया कि उन्हें भी शिवसेना के 40 विधायकों के विद्रोह के बाद बुरा लगा था, जिसके कारण 30 जून को शिंदे-फडणवीस की भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरकार सत्ता में आई थी।