Govt Jobs 2023 : अपर निजी सचिव की निकली भर्ती, मिलेगी 5 लाख तक सैलरी

 

नई दिल्‍ली:  उत्तर प्रदेश में अपर निजी सचिव के पद पर भर्ती निकली है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली है. किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री वाले अपर सचिव भर्ती 2023 का फॉर्म भर सकते हैं. नौकरी का फॉर्म उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भरना है. फॉर्म भरने की शुरुआत कल 19 सितंबर से होगी. इसकी आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है. मतलब ये कि पूरे एक महीने तक फॉर्म भरे जाएंगे.
अपर निजी सचिव पद पर कुल 328 वैकेंसी है. जो ग्रेजुएट इस पद के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं उनकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. इससे कम और इससे अधिक उम्र के लोग फॉर्म नहीं भर सकते. हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. उम्र सीमा में छूट के संबंध में डिटेल जानकारी अपर निजी सचिव भर्ती नोटिफिकेशन में मिलेगी.
अपर निजी सचिव भर्ती के लिए योग्यता
अपर निजी सचिव पद के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए. यह तो पहले ही बता चुके हैं. इसके अलावा 80 शब्द प्रति मिनट की गति शॉर्ट हैंड में और 25 शब्द प्रति मिनट की गति टाइपिंग में होनी जरूरी है. इसके लिए टाइपिंग और स्टेनोग्राफी का स्किल टेस्ट भी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

देश में 2014 से 2024 तक 17.1 करोड़ रोजगार अवसर पैदा हुएः केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया

देश में 2014 से 2024 तक 17.1 करोड़ रोजगार अवसर पैदा हुएः केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया नई दिल्ली । केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 2014 से 2024 के दशक में देश के भीतर 17.1 करोड़ नौकरियां सृजित हुईं जिनमें से 4.6 करोड़ रोजगार अकेले पिछले साल ही सृजित हुए। मांडविया ने […]

YouTube से 5 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं…जानें कितनी सब्सक्रिप्शन पर कितनी कमाई?

YouTube से 5 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं…जानें कितनी सब्सक्रिप्शन पर कितनी कमाई? Mumbai: YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि लाखों रुपए कमाने का एक बड़ा जरिया बन चुका है। छोटे-छोटे क्रिएटर्स से लेकर बड़े यूट्यूबर्स तक, हर कोई इस प्लेटफॉर्म से अच्छी-खासी आय कर रहा है। लेकिन सवाल यह […]