Mhow – महू नीमच मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम
सर्वब्राह्मण समाज द्वारा तहसील कार्यालय महू में
जुलूस ले जाकर आक्रोश प्रगट कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
महू – महू डॉक्टर अंबेडकर नगर विप्र समाज ने पिछले दिनों धारनाका महू में महू नीमच मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान पार्षद डॉ.श्रीमती सुवर्णा दुबे के साथ प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध स्वरूप सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री कैलाशदत्त पांडे के नेतृत्व में सर्व ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोगो ने एकत्रित होकर महुगाव में महू तहसील कार्यालय में तहसीलदार श्री बलवीर सिंह राजपूत को महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम महू को ज्ञापन सौपा महू नीमच मार्ग के चौड़ा करने की मुहिम प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है उस दिन स्थानीय जनप्रतिनिधि सर्व ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक डॉ सुवर्णा दुबे के साथ की गई अभद्रता को लेकर भारी विरोध के साथ सर्व ब्राह्मण समाज ने 4 जुलाई गुरुवार को महू तहसील में कार्यालय में आक्रोश प्रगट किया एवम उन पर लगाई गए धारा 151 एवम अन्य धाराएं हटाने की मांग की गई एवम दोषी पुलिस कर्मियों की जांच कर उन्हे दंडित करने का ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानीय विप्रजन महिला पुरुष युवा उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से पंडित कैलाश दत्त पाण्डेय, परशुराम महासभा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा, परशुराम सेना के पंडित अनूप शुक्ला,पंडित अंजनी जोशी,पंडित शैलेंद्र शुक्ला, बल्लू गुरु, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तिवारी, डॉक्टर प्रशांत दुबे, भूपेंद्र तिवारी, राहुल दिक्षित,एवम वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थे।