दंगल टीवी के प्रेम बंधन के कलाकारों में रेयांश वीर चड्ढा शामिल हुए

 

मुंबई: रेयांश वीर चड्ढा दंगल टीवी के प्रेम बंधन में बहुत ही ताज़ा और एक दिलचस्प किरदार में शामिल हो रहे हैं। उनके किरदार अक्षय को जानकी (छवी पांडे) के जीवन में आकर उसकी मदद करते हुए देखा जाएगा। इस भूमिका के बारे में बात करते हुए, रेयांश कहते हैं, “मेरा चरित्र एक बहुत ही स्टाइलिश और तेज तर्रार व्यक्ति है और एक अमीर परिवार से है। वह जानकी के जीवन में प्रवेश करने जा रहा है और उसकी मदद भी करेगा, जो बाद में दोनों के बीच एक दिलचस्प बंधन बनाएगा। जबकि मैंने कई ऐसे किरदार भी निभाए हैं जो तेज तर्रार रहे हैं, मेरा मानना है कि अक्षय बाकी लोगों से अलग है क्योंकि यह एक अलग सेटअप है, अलग कहानी है और जिस तरह से वह रिएक्ट करते हैं वह बहुत अलग है। रेयांश यह भी कहते हैं, “दूसरी ओर, मैं दंगल टीवी के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि पिछले दिनों मुझे बहुत सारे अवसर मिले थे लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पाए। लेकिन आखिरकार, मैं चैनल का हिस्सा बन गया हूं। यह चैनल इतनी तेजी से बढ़ रहा है और बहुत अच्छा कर रहा है। बालाजी टेलीफिल्म्स एक शानदार प्रोडक्शन हाउस है और यह उनके साथ मेरा दूसरा शो है। उनके पास एक अद्भुत प्रोडक्शन वैल्यू है और उनके सभी शो अच्छा कर रहे हैं। प्रेम बंधन का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगता है। प्रेम बंधन एक दिलचस्प मोड़ पर है और रेयांश की एंट्री दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाएगा। प्रेम बंधन एक स्वतंत्र लड़की की कहानी है जो अपने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेती है और कैसे वह एक रहस्यमय अतीत होनेवाले एक व्यापारी से शादी कर लेती है। शो एक अनूठी कहानी का वादा करता है जो दर्शकों को उत्साहित करेगा। देखिये प्रेम बंधन सोमवार से शनिवार शाम 10 बजे दंगल टीवी पर । दंगल टीवी केबल नेटवर्क और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है – डीडी फ्री डिश (चैनल नंबर 29), टाटा स्काई (चैनल नंबर 177), एयरटेल (चैनल नंबर 125), डिश टीवी (चैनल नंबर 119) सन डायरेक्ट (328) और वीडियोकॉन D2H (चैनल NO 106)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Bigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बने बिग बॉस-18 के विनर , मिली 50 लाख प्राइज मनी

Bigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बने बिग बॉस-18 के विनर , मिली 50 लाख प्राइज मनी Mumbai: करण वीर मेहरा बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की। करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए […]

श्रद्धा मिश्रा बनीं ‘सा रे गा मा पा’ की विजेता, ट्रॉफी संग 10 लाख रुपये जीते

श्रद्धा मिश्रा बनीं ‘सा रे गा मा पा’ की विजेता, ट्रॉफी संग 10 लाख रुपये जीते मुंबई। श्रद्धा मिश्रा जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी टीवी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ की विजेता बन गयी हैं। सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ के ग्रैंड फिनाले में सुभाश्री देबनाथ, श्रद्धा मिश्रा और […]