रिया चक्रवर्ती की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में पुलिस ने भेजा नोटिस
रिया चक्रवर्ती की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में पुलिस ने भेजा नोटिस
Mumbai: साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती खूब विवादों आई थीं। महीने तक जेल की हवा खाने और लोगों के हेट कमेंट्स का सामना करने के बाद धीरे-धीरे एक्ट्रेस ने खुद को नॉर्मल किया। लेकिन अब एक बार फिर रिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने HiBox ऐप स्कैम मामले में एक्ट्रेस को समन जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच की और उसमें रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया। अब समन जारी करने के बाद 9 अक्टूबर को एक्ट्रेस से पूछताछ की जाएगी। जानकारी के मुताबिक,पुलिस के पास इस एप से जुड़ी 500 से ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं। इसमें भारती सिंह व उनके पति हर्ष लिंबाचिया और एल्विश यादव समेत कईयों का नाम सामने आया है। बीते दिनों इस इस मामले में उन्हें भी समन भेजा गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिनका नाम भी इससे जुड़ा है सभी के पास नोटिस भेज दिया गया है।