Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: रिलीज हुआ रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का रोमांटिक गाना
रिलीज हुआ रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का रोमांटिक गाना
Mumbai: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर इन दिनों खासा बज है। ये फिल्म जल्दी ही थियेटर पहुंचने वाली है। इससे पहले सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस अपकमिंग फिल्म का एक बेहद रोमांटिक ट्रैक जारी हुआ है। जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट कश्मीर की वादियों में रोमांस से भरे नजर आ रहे हैं। ये गाना यश चोपड़ा की फिल्मों के ब्लॉकबस्टर गाने को याद दिला देने वाला है। फिल्म के इस गाने को निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी अपने गुरू यश चोपड़ा को ही डैडिकेट किया है। यहां देखें रिलीज हुआ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला रोमांटिक गाना ‘तुम क्या मिले’।