रोहित शर्मा ने अचानक लिया टेस्ट से रिटायरमेंट
Rohit Sharma Retirement: आप सभी का शुक्रिया… रोहित शर्मा ने अचानक लिया टेस्ट से रिटायरमेंट
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम का सिलेक्शन होने से पहले टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई और अपने दिल की बात कह दी। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा के लिए हालिया फॉर्म चिंता का विषय था। यही वजह है कि उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि संभव है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका सिलेक्शन न हो या कप्तानी से हटा दिया जाए। इस बीच हिटमैन ने यह अचानक फैसला लेते हुए हर किसी को हैरान कर दिया।
रोहित शर्मा ने आलोचना के बाद सिडनी टेस्ट से खुद को रखा था बाहर
मुंबई के किंग कहे जाने वाले रोहित के लिए आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रही, जिसमें वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। आलोचना जब होने लगी तो उन्होंने आखिरी टेस्ट, जो सिडनी में खेला गया था, की प्लेइंग-11 से खुद को बाहर रखने का फैसला किया। उसी समय इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब थम गया है। हालांकि, रोहित शर्मा इसके बाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने इससे इनकार किया।
