Russia-Ukraine War News: रूसी सेना ने चेर्नोबिल इलाके पर किया कब्जा, खुद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने की पुष्टि
कीव: रूसी सैनिकों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर व्यापक स्तर पर हमला किया, जिसमें हवाई हमले और गोलाबारी में उसके शहरों और अड्डों को निशाना बनाया गया। रूसी हमले के परिणामस्वरूप लोग ट्रेनों और कारों से इलाके को छोड़ने के लिये भागते दिखे। वहीं, यूक्रेन के प्रधानमंत्री Denys Shmyhal ने कहा है कि रूसी सेना ने चेर्नोबिल इलाके पर कब्जा कर लिया है।
यूक्रेन की सरकार ने कहा है कि रूसी टैंक और सैनिक सीमापार करके उसके इलाके में घुस आए और मास्को पर ‘पूर्ण युद्ध’ छेड़ने का आरोप लगाया जो भौगोलिक व्यवस्था को फिर से लिखने का प्रयास है, जिसका प्रभाव पूरी दुनिया पर दिखने लगा है। यूक्रेन के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज कर दिया और अपने देश के परमाणु हथियारों के संदर्भ में अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे।”
वहीं, उनके सलाहकार मिखाइलो पोदोलियाक ने कहा, ‘‘यूरोप में पूर्ण स्तर का युद्ध शुरू हो गया है। रूस ने न केवल यूक्रेन पर हमला किया है बल्कि आधुनिक विश्व के सामान्य जीवन के नियमों पर आघात किया है।’’ दुनिया के कई देशों के नेताओं ने रूसी आक्रमण की निंदा की, जिससे बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता है और यह (हमला) यूक्रेन की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर सकता है। रूसी सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बीच एशियाई शेयर बाजार में गिरावट देखी गई और तेल की कीमतों में वृद्धि हुई।