Russian-Aghori Love Story: रशियन लड़की (russian girl ) को अघोरी बाबा से हुआ प्यार, कर ली शादी, देखें वायरल वीडियो
Russian-Aghori Love Story: रशियन लड़की (russian girl ) को अघोरी बाबा से हुआ प्यार, कर ली शादी, देखें वायरल वीडियो
महाकुंभ लव स्टोरी , Russian-Aghori Love Story
UNN: प्यार एक खूबसूरत अहसास है, जिस इंसान को प्यार होता है, उसके लिए सारी दुनिया एक ही रंग में रंगी होती है. प्यार के बीच ना सरहद आड़े आती है और ना ही धर्म. लेकिन महाकुंभ 2025 मेले के बीच में अघोरी बाबा और रशियन महिला की लव स्टोरी सामने आई है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक रशियन गर्ल और अघोरी बाबा (Aghori Baba) की लव स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, यह रशियन गर्ल अघोरी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि रूस से आकर भारत में ही बस गई और दोनों ने शादी भी कर ली हैं.
इंस्टाग्राम पर rue_xyz नाम से बने पेज पर महाकुंभ की लव स्टोरी शेयर की गई है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली एक लड़की जब महाकुंभ 2025 मेले में शिरकत करने पहुंचीं, तो यहां पर उनकी नजर अघोरी बाबा पर पड़ी और दोनों के बीच प्यार की चिंगारी जली. फिर देर क्या थी, दोनों ने शादी कर ली.
महाकुंभ में मुलाकात
रूस से आई एक लड़की महाकुंभ 2025 मेले में आई थी। यहां उसकी मुलाकात अघोरी बाबा से हुई, और फिर दोनों के बीच प्यार की चिंगारी भड़क उठी। इस रशियन लड़की ने भारत आकर अघोरी बाबा से शादी कर ली। एक वीडियो में लड़की ने बताया कि वह अघोरी बाबा के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने रूस छोड़कर भारत में बसने का फैसला किया।