पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान

पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान

UNN: आखिरी बार ‘टाइगर 3’ (2023) में लीड रोल निभाते नजर आए सुपरस्टार सलमान खान, अब दो साल बाद अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. आमिर खान की ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे’ जैसी हिट्स दे चुके साउथ के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान लीड रोल में हैं.
फिल्म के टीजर्स को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ भी पसंद किया गया. अब फिल्म का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज हो गया है और ‘सिकंदर’ की हाइप बनाने के लिए इस गाने का रोल बहुत बड़ा होने वाला है. बम बम भोले’ का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर ये है कि इस गाने में शायद सलमान पहली बार बड़े पर्दे पर होली सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. हो सकता है कि आपने गौर ना किया हो लेकिन सलमान जिन गानों में पर्दे पर उड़ते गुलाल के बीच नजर आए हैं, वो असल में होली के मौके पर नहीं हैं. हवा में घुले रंगों के बीच सलमान की इमेज लोगों को दो गानों से सबसे ज्यादा याद आती है. पहला है ‘हेलो ब्रदर’ का गाना ‘चांदी की डाल पर’ और दूसरा है ‘बजरंगी भाईजान’ का ‘सेल्फी ले ले रे’. ‘हेलो ब्रदर’ वाला गाना जन्माष्टमी के मौके पर होने वाले मटकी फोड़ सेलिब्रेशन का हिस्सा है और इस सेलिब्रेशन में भी गुलाल के रंगों का काफी योगदान रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया Mumbai: तेरह साल पहले, विद्या बालन कोलकाता की गलियों में एक नाजुक सी दिखने वाली विद्या बागची बनकर उतरीं—और बाहर निकलीं एक ऐसी ताकत बनकर, जिसने बॉलीवुड की कहानी कहने के अंदाज को हमेशा के लिए […]

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के […]