सैमसंग इंडिया ने की सर्वांगीण वेलनेस फीचर के साथ गैलेक्सी वॉच4 सीरीज और प्रीमियम साउंड क्वालिटी के साथ गैलेक्सी बड्स2 लॉन्च करने की घोषणा
गैलेक्सी वॉच4 सीरीज और गैलेक्सी बड्स2 के लिए 30 अगस्त 2021 से शुरू होगी प्री-बुकिंग
गैलेक्सी वॉच4 सीरीज में पेश है बॉडी कम्पोजिशन, स्लीप मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक करने सहित स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए उन्नत फीचर
सैमसंग के अब तक के सबसे छोटे और हल्के ईयरबड्स गैलेक्सी बड्स2 में इस्तेमाल किया गया है बेहतर एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC)
नई दिल्ली : भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने आज देश में गैलेक्सी वॉच4, गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक और गैलेक्सी बड्स2 लॉन्च करने की घोषणा की। गैलेक्सी वॉच4 सीरीज सर्वांगीण स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए स्मार्टफोन इनोवेशन में एक नया दौर शुरू करेगा। आरामदेह फिटिंग के सथ गैलेक्सी बड्स2 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उसे दिन भर पहने रहा जा सके। यह मुग्ध कर देने वाला ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए प्रीमियम साउंड क्वालिटी देता है। गैलेक्सी वॉच4 सीरीज और गैलेक्सी बड्स2 की प्री-बुकिंग 30 अगस्त 2021 से शुरू होगी।
गैलेक्सी बड्स2 ग्रेफाइड, सफेद, ओलिव ग्रीन और लैवेंडर रंगों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 11999 रुपये रखी गई है।
सैमसंग इंडिया में मोबाइल मार्केटिंग के प्रमुख और सीनियर डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा,“गैलेक्सी वॉच4 सीरीज पेश करने के साथ ही सैमसंग समूची स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाना चाहती है। गैलेक्सी वॉच4 सीरीज में पहली बार बॉडी कम्पोजिशन क्षमता पेश की गई है जो यूजर्स को अपनी सेहत पर पूरा नियंत्रण रखने की सुविधा देगी। वीयर OS और गूगल के साथ हमारे गठजोड़ से यूजर्सकई उपयोगी ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसे समय जब पूरी दुनिया में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती सबसे मुख्य चिंता बने हुए हैं, यह नवीनतम गैलेक्सी वॉच4 सीरीज यूजर्स को अपनी कलाई पर हर वक्त सर्वांगीण सेहत से जुड़े फीचर उपलब्ध कराती है। गैलेक्सी बड्स2 उन्नत एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन के साथ सर्वोत्कृष्ट श्रव्य अनुभव हासिल कराते हैं और पूरे दिन इसे आराम से पहने रहने की सहूलियत भी देते हैं।”