Sawan Second Monday 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज, बेहद विशेष महत्व

 

Sawan Second Monday 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज, बेहद विशेष महत्व

नई दिल्ली – श्रावण मास का सावन सोमवार व्रत भोलोनाथ की असीम कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए बेहद विशेष महत्व वाला माना जाता है. इस साल सावन की शुरुआत ही सोमवार से हुई थी और इसका समापन भी सोमवार के दिन ही होगा. इस बार श्रावण में 5 सावन सोमवार व्रत हैं, जिसकी वजह से भी सावन का महीना महत्वपूर्ण है. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को था. अब दूसरा सावन सोमवार का व्रत आज रखा जाएगा. शिव पुराण के अनुसार, सावन का महीना शिव जी को सबसे प्रिय है. ऐसे में जो भक्त सावन में महादेव की पूजा करता है और सोमवार के दिन व्रत रखता है, उससे महादेव प्रसन्न होते हैं और उसे सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन माह के सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की हर मनचाही इच्छा पूरी होती है और भोलेनाथ की कृपा से उसकी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है. ऐसा कहा जाता है कि जो भी भक्त इस माह में सच्चे मन से शिव जी और माता पार्वती की पूजा और व्रत करता है, उसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और महादेव की कृपा बरसती है. सावन का दूसरा सोमवार व्रत 29 जुलाई 2024 यानी आज है.
सावन मास का दूसरा सावन सोमवार व्रत 29 जुलाई यानी आज रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 29 जुलाई के दिन सुबह से शुरू होकर लेकर शाम 05 बजकर 55 मिनट तक है. उसके बाद से षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी.
सावन दूसरा सोमवार 2024 शुभ मुहूर्त
भरणी नक्षत्र- 29 जुलाई सुबह 10 बजकर 55 मिनट तक है, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र है.
गण्ड योग- 29 जुलाई सुबह से शाम 05 बजकर 55 मिनट तक है, इसके बाद वृद्धि योग रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त – 29 जुलाई सुबह काल 04 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 59 मिनट तक.
अभिजीत मुहूर्त – 29 जुलाई दोपहर 11 बजकर 48 मिनट से बजे से 12 बजकर 42 तक.
सावन के दूसरे सोमवार के दिन कालसर्प दोष निवारण की पूजा राहुकाल में शिव मंदिर में करते हैं. सावन के दूसरे सोमवार पर राहुकाल 29 जुलाई सुबह 07 बजकर 23 मिनट से सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Grah Gochar : गुरु और शनि की बदली चाल से 5 राशियां होंगी मालामाल

  Grah Gochar : गुरु और शनि की बदली चाल से 5 राशियां होंगी मालामाल UNN: वैदिक ज्योतिष की गणना के अनुसार, साल 2025 की शुरुआत ग्रहों के संसार में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के साथ हो रही है। ज्योतिष शास्त्र के दो बेहद महत्वपूर्ण ग्रह देवताओं के गुरु बृहस्पति और कर्म के फलदाता और न्यायाधीश […]

Diwali 2024 – दीपावली 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहुर्त

  Diwali 2024 – दीपावली 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहुर्त UNN: दीपों का पर्व दिवाली प्रकाश का त्योहार है. हिंदू धर्म दिवाली के अलावा देव दीपावली भी मनाई जाती है. दिवाली और देव दीपावली दोनों भारत में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण पर्व में से हैं. कुछ ही दिनों में पांच दिनों के […]