SBI ने दिया तोहफा, टर्म डिपोजिट पर अधिक ब्याज ओर रिटेल लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफी की पेशकश
नई दिल्ली। स्वतंत्रा के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देशवासियों को तोहफा दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को रिटेल लोंस और डिपोजिट पर कई आकर्षक ऑफर्स की पेशकश की है। होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस से छूट देने की घोषणा के बाद बैंक ने अब सभी चैनल पर कार लोन ग्राहकों के लिए भी प्रोसेसिंग फीस में 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। उपभोक्ता अपने कार लोन के लिए 90 प्रतिशत तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं। एसबीआई ने योनो के जरिये कार लोन के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ब्याज दर में अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत छूट देने की भी घोषणा की है। योनो एसबीआई यूजर्स को नई कार खरीदने के लिए 7.5 प्रतिशत वार्षिक की दर पर कार लोन की पेशकश की जा रही है। गोल्ड लोन कस्टमर्स के लिए बैंक ने ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की पेशकश की है। उपभोक्ता अब बैंक के सभी चैनल के माध्यम से 7.5 प्रतिशत वार्षिक दर पर गोल्ड लोन हासिल कर सकते हैं। योनो के जरिये गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों को बैंक प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दे रहा है।