Security solutions brands SteelEdge and Chubbsafes in Raipur

सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ब्रांड्स स्टीलएज और चबसेफ्स ने रायपुर में डिस्प्ले सेंटर का शुभारंभ किया

सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ब्रांड्स स्टीलएज और चबसेफ्स ने रायपुर में डिस्प्ले सेंटर का शुभारंभ किया

रायपुर: फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध ब्रांडगुनेबोने रायपुरमें अपने नए डिस्प्ले सेंटर को लॉन्च किया। इस डिस्प्ले सेंटर के माध्यम से गुनेबो द्वारा अपने प्रमुख ब्रांड्स, स्टीलएज और चबसेफ्स कीनवीनतम और उन्नत प्रोडक्ट रेंज को प्रदर्शित किया गया है। यह सेंटर स्थानीय व्यापारियों, ज्वेलर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को सेफ, वॉल्ट और अन्य हाई-सिक्योरिटी स्टोरेज सॉल्यूशंस आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

इस डिस्प्ले सेंटर का उद्घाटन श्री प्रकाश कुमार, रीजनल मैनेजर, वेस्ट ज़ोन, गुनेबो सेफ स्टोरेज व श्री संदीप हांडा, सेल्स मैनेजर, वेस्ट ज़ोन, गुनेबो सेफ स्टोरेजद्वारा किया गया। इस मौके पर गुनेबो के ऑथराइज्ड चैनल पार्टनर की ओर से श्री आनंद सोमानी भी उपस्थित रहें।यह सेंटर गुनेबो के ऑथराइज्ड चैनल पार्टनर सलासार ट्रेड लिंकर्सके सहयोग से शुरू किया गया है औरयह 3 गौली प्लाज़ा, ओपोसिट सपरे स्कूल, बुढापुर, रायपुरपिन 492001  (छत्तीसगढ़)में स्थित है।

टियर-2 शहरों में सिक्योर स्टोरेज की मांग बढ़ रही है, और इसी को ध्यान में रखते हुए यह डिस्प्ले सेंटर बनाया गया है ताकि ग्राहक खुद आकर सेफ, लॉकर, वॉल्ट, स्ट्रॉन्ग रूम डोर और हाई-सिक्योरिटी लॉक जैसी चीजों का अनुभव ले सकें। यहां आने वाले ग्राहकों को एक्सपर्ट्स की सलाह भी दी जाएगी ताकि वे अपनी ज़रूरत और रिस्क के अनुसार से सही सिक्योरिटी सॉल्यूशन का चयन कर सकें।

श्री मुखुति ने कहा, “छत्तीसगढ़ का रायपुर शहरएक तेज़ी से बढ़ता हुआ बाजार है जहां पर सर्टिफाइड और हाई-क्वालिटी स्टोरेज सॉल्यूशंस की मांग बढ़ रही है। इस सेंटर के माध्यम से हम न सिर्फ अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचा रहे हैं, बल्कि उन्हें सही जानकारी और टेक्निकल गाइडेंस भी दे रहे हैं, जिससे वे बेहतर निर्णय ले सकें। हमारा उद्देश्य ग्राहकों के करीब रहना है, उनकी चुनौतियों और सुरक्षा जरूरतों को समझते हुए उन्हें बेहतर समाधान देना है।”

यह डिस्प्ले सेंटर गुनेबो की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी भारत के अहम शहरों में कस्टमर एक्सपीरियंस पर फोकस करते हुए अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है। कंपनी BIS सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षित बिजनेस माहौल बनाने पर लगातार प्रभावशाली कार्य कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मनाली में बर्फ में मस्ती की ख्वाहिश दु:स्वप्न बनी, 15 किलोमीटर लंबा जाम

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मनाली में बर्फ में मस्ती की ख्वाहिश दु:स्वप्न बनी, 15 किलोमीटर लंबा जाम नई दिल्ली : पिछले 48 घंटों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मनाली के पास 15 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम, बिजली […]

दो फरवरी से 6 दिवसीय ओडिशा दौरें पर जा रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱दो फरवरी से 6 दिवसीय ओडिशा दौरें पर जा रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो फरवरी से 6 दिवसीय ओडिशा दौरें पर जा रही है। इस दौरान वे अपने गृह जिले मयूरभंज में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत और अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ बालासोर स्थित […]