Shah appeals to voters in Jamui: Press the button so hard that the

जमुई में शाह की मतदाताओं से अपील……..बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे

जमुई में शाह की मतदाताओं से अपील……..बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे

पहले चरण की वोंटिग के बाद लालू और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ

जमुई । बिहार विधानसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले चरण की वोटिंग के बाद दावा किया कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है। जमुई रैली में भीड़ के जोश को देखकर शाह ने कहा कि 11 नवंबर को जमुई में बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने चुनाव के पहले चरण में ही डंके की चोट पर बता दिया है कि जंगलराज भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर आना चाहता है, लेकिन उस आने नहीं दिया जाएगा। राजद-कांग्रेस पर निशाना साधकर शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में बारात आती थी, तब बारात के साथ ही उगाही के लिए कुछ लोग कट्टा लेकर आ जाते थे। फिरौती के लिए अपहरण और नरसंहार होते थे, 20 से ज्यादा नरसंहार बिहार में हुए। इस जंगलराज ने बिहार के कल-कारखाने और व्यापार बंद करवा दिए और बिहार को गरीब बनाने का काम किया गया।
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने बिहार से जंगलराज को समाप्त किया है। मोदी जी ने 10 साल के अंदर बिहार के हर कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर, रोड, पुल, पुलिया, बिजली के कारखाने, गन्ने की फैक्ट्रियां, इथेनॉल और खाद की फैक्ट्रियां लगाकर विकास की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल बिहार को विकसित बनाने के 5 साल हैं।
रैली के दौरान बिहार में नक्सवाद पर कार्रवाई को लेकर शाह ने कहा, एक जमाने में पूरा जमुई लाल खून और लाल आतंक से सना हुआ था। जमुई को नक्सलवादियों ने अपना अड्डा बना रखा था। 150 नक्सलियों ने धनबाद-पटना एक्सप्रेस को हाईजैक कर 3 यात्रियों की हत्या कर दी थी। गया, औरंगाबाद और जमुई में इनका ही दबदबा था।
शाह ने कहा, ये मोदी जी का ही काम है कि उन्होंने पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त किया। बिहार के कुछ जिले थे, जहां 3 बजे तक ही मतदान होता था। नक्सलवाद समाप्त हुआ और इस बार 5 बजे तक वोटिंग तक हुई है। यहां का चोरमारा गांव, जो मुंगेर-जमुई बॉर्डर पर है, वहां 25 साल के बाद नक्सलमुक्त हुआ है।
शाह ने कहा कि अगर आपसे जरा भी गलती हुई और आप कमल छाप या तीर छाप से जरा भी इधर-उधर गए तब फिर से जंगलराज आने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]