शाहरुख के बेटे आर्यन खान की रात, जमानत याचिका हुई फिर खारिज
नई दिल्ली। ड्रग्स मामले में सजा काट रहे आर्यन खान की जमानत को लेकर आज सुनवाई हुई। चौथी बार उनकी जमानत याचिका खारिज हुई। ऐसे में अब उनकी मुश्किलें कम होती नजर आ रही हैं। इसी फैसले के साथ शाहरुख खान और गौरी खान को भी बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई। बता दें कि 14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
आर्यन खान की चौथी बार जमानत याचिका खारिज हुई है। उनके साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट से एनसीबी ने कहा था कि आर्यन 20 साल की उम्र से ही ड्रग का सेवन कर रहा है। साथ ही जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स संग कनेक्शन भी हैं। मिली जानकारी के मुताबकि, सलाखों के पीछे आर्यन खान की हालत कुछ ठीक नहीं है। बताया गया है कि वह जेल में डरे-सहमे से रह रहे हैं और साथ ही बहुत कम खाना-पीना ले रहे हैं। इस बात की जानकारी हाल ही में जेल से 6 महीनों की सजा काटकर निकलने वाले श्रवण नाडर ने दी है।