Indore : खोजी व उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए शैलेन्द्र सिंह पंवार सम्मानित
राष्ट्रीय हिन्दी मासिक तत्पर के सलाहकार संपादक शैलेन्द्र सिंह पंवार
इंदौर : तीन दिनी भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन पिछले दिनों इंदौर के रविन्द्रनाथ टैगोर सभागृह में संपन्न हुआ, इसमें देश प्रदेश के कई जाने माने पत्रकार, लेखक, वक्ता व प्रबुद्धजन शामिल हुए, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र की कई हस्तियों ने भी इसमें शिरकत की, स्टेट प्रेस क्लब के इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन का ये 15 वां वर्ष था, आयोजन में खोजी व उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए चुनिंदा पत्रकारों को मीडिया अवार्ड से सम्मानित भी किया गया, राष्ट्रीय हिन्दी मासिक तत्पर के सलाहकार संपादक शैलेन्द्र सिंह पंवार भी इसमें सम्मानित हुए, वे तत्पर डिजिटल का संपादन और स्वदेश इंदौर के राजनीतिक संवाददाता भी है, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा व इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने उन्हें सम्मानित किया। एक निजी होटल में हुए इस आयोजन में स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, महासचिव नवनीत शुक्ला, योगेंद्र महंत सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।