शेन वार्न को स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में लेजेंड का दर्जा मिला

 

मेलबर्न । दिग्गज आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न को स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम में ‘लीजेंड’ का दर्जा दिया गया है। इस साल मार्च में 52 साल की उम्र में उनकी आकस्मिक मृत्यु के नौ महीने बाद, वार्न आस्ट्रेलिया में सबसे प्रतिष्ठित खेल सम्मान से सम्मानित होने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए। वार्न और धावक रॉन क्लार्क की पदोन्नति की घोषणा आज रात की गई। वार्न को पहले 2009 में स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम में एक एथलीट सदस्य के रूप में शामिल किया गया था, और अब मरणोपरांत सर डोनाल्ड ब्रेडमैन, कीथ मिलर, रिची बेनो और डेनिस लिली जैसे क्रिकेटरों को लीजेंड का दर्जा दिया गया है। स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम चेयर जॉन बट्र्रेंड ने कहा, “शेन वार्न और रॉन क्लार्क लीजेंड्स की सच्ची परिभाषा हैं। सभी आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए प्रेरणा। हम स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम के भीतर लीजेंड की स्थिति के लिए उनके नामों की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। वे आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी हैं। स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम में लीजेंड स्थिति के लिए मानदंड कहता है: “लीजेंड का दर्जा उन सदस्यों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है जिन्होंने खुद को उच्चतम स्तर पर प्रतिष्ठित किया है और उनकी उपलब्धियों की आस्ट्रेलिया के महानतम लोगों में गिनती की जाती है। उन्होंने कहा, “जैसा कि हम शेन के निधन पर शोक करना जारी रखे हैं, स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम में लीजेंड का दर्जा एक खिलाड़ी के रूप में उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों और दुनिया भर में क्रिकेट पर उनके प्रभाव के लिए एक उचित स्वीकृति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने संन्यास लिया

बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने संन्यास लिया ढ़ाका । बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। 39 साल के महमूदुल्लाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की बात कही। इस ऑलराउंडर ने साल 2021 में ही टेस्ट और साल 2024 में […]

WPL 2025: मुंबई इंडियंस की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी भिड़ंत

WPL 2025: मुंबई इंडियंस की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी भिड़ंत Mumani: WPL 2025: मुंबई इंडियंस एक बार फिर से डब्ल्यूपीएल के फाइनल में एंट्री मार दी है। एलिमिनेटर मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब पहले […]