Sheraton Grand Palace Indore : एसोसिएशन ऑफ़ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया एवं शेरेटन ग्रैंड पैलेस
एसोसिएशन ऑफ़ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया एवं शेरेटन ग्रैंड पैलेस
इंदौर ने जताई पर्यटन उद्योग के लिए बेहतर आशा
बैडमिंटन मैच के माध्यम से बढ़ाया टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े उद्यमियोंका उत्साह
पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर रही मौजूद
इंदौर : पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के बीच एक सकारात्मक ऊर्जा संचारित करने व छोटे बड़े उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से होटल शेरेटन ग्रांड पैलेस इंदौर एवं एसोसिएशन ऑफ़ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे एस कैफे लॉन मेंटेबल टेनिस और बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया साथ ही एकविशेष आयोजन मेंमहिला प्रतिभागियों और होटल कर्मचारियों के लिए कॉर्पोरेट ग्रूमिंग पर उन्नति सिंह का सत्र और पुरुष प्रतिभागियों के लिए प्रॉपर्टी शो अराउंड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर भी मौजूद रही और पर्यटन से सम्बंधित सरकार के विजन साथ ही डोमेस्टिक पर्यटन उद्योग को केसे बढाया जाए विषयपर चर्चा की l शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर के इस कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायी जैसे टूर ऑपरेटर, एजेंसी मालिक आदि व्यवसायिओं ने भाग लिया। बैडमिंटन मैच के पश्चात सभी सदस्यों के लिए गाला डिनर का भी आयोजन किया गया जिसके ज़रिये सुरक्षित पर्यटन का संदेश दिया गया, साथ ही घरेलु पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर भी सभी को प्रोत्साहित किया गया।