शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग किए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग किए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन
Indore: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा संग इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं। हाल ही एक्ट्रेस राज कुंद्रा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने 18 साल बाद बाबा महाकाल के दर्शन किए और इस दौरान वो बेहद खुश नजर आईं। वहीं, शिल्पा के साथ इस दौरान टीवी शो अनुपमा के सुधांशु पांडे भी नजर आए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने शिल्पा शेट्टी के महाकालेश्वर मंदिर दौरे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मंदिर में पाल्थी लगाकर बैटी पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस पर्पल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस के साथ इस दौरान सुधांशु पांडे भी पूजा करते दिखाई दे रहे हैं। शिल्पा के पति राज कुंद्रा उनके पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। दर्शन के बाद एएनआई से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा- ‘बुलावा आया और बहुत खुशी है कि हम आए और इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाए। बहुत कमाल की ऊर्जा है यहां पर, मैं 18 साल पहले आई थी और अब 18 साल बाद यहां आने का नसीब बना। जय महाकाल।’