आसमान से जमीन पर उतरा एक चमकता सितारा सौमी घोष

 

फैशन की दुनिया में मैंने कई प्रयोग किए – सौमी घोष

नई दिल्‍ली – . देश की जानी मानी मॉडल, क्‍लासिकल डांसर और सोलो परफॉर्मर सौमी घोष अपने फन की माहिर कलाकार हैं और उनके प्रशंसक उन्‍हें आसमान से जमीन पर उतरा हुआ एक चमकता सितारा कहते हैं. पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के बेलघरिया से कोलकाता आकर, देश भर में छा जाने वाली सौमी घोष कहती हैं कि सोलो परफॉर्मेंस में आपका ध्‍यान बहुत अधिक कॉन्‍सनट्रेट होना चाहिए. ऑडियंस जब आपको देख रही होती है तो स्‍टेज पर केवल आप होते हैं, केवल आप. यदि आपको ऑडियंस का अटेंशन नहीं मिला तो प्रोग्राम सक्‍सेसफुल नहीं हो पाएगा.
सौमी घोष कहती हैं कि बेलघरिया से कोलकाता तक पहुंचना थोड़ा कठिन था. परिवार का सपोर्ट मिला और खुद पर यकीन किया तो कोलकाता जैसे बड़े शहर में अपनी पहचान बना सकी. इसमें सालों तक सीखा डांस काम आया. अपने स्‍कूल के दिनों से ही स्‍पोर्ट में मेरी रुचि थी, इससे मेरी फिटनेस कमाल की बनी रही. इसके बाद मैंने जिम और जुंबा को अपने रूटीन में शामिल किया हुआ है, इससे मेरा फिगर, फिटनेस और कम्‍पलीट पर्सेनालिटी ग्रूम हुई है. फैशन की दुनिया में मैंने कई प्रयोग किए हैं. इससे ग्‍लैमर वर्ल्‍ड में मुझे अलग पहचान मिली. दुनिया में कहीं भी और कभी भी फ्यूजन रैम्‍प वॉक नहीं हुआ था. लेकिन फैशन वीक के दौरान मैंने रैम्‍प वॉक करते मॉडल्‍स के साथ डांस परफार्म किया और यह शो हिस्‍टॉरिक हो गया. अब मैं कई शोज प्‍लान कर रही हूं और फैशन कैट वॉक, रैम्‍प डिस्‍प्‍ले पर फैशन डिजाइनर्स मुझसे सलाह लेते हैं.
बचपन का प्‍यार है डांस तो
सौमी घोष कहती हैं कि मैं रिदमिक हूं, ताल-सुर और बीट्स पर मेरे पांव एक जगह टिकते नहीं है. बचपन से ही डांस से प्‍यार है. बंगाल, पंजाबी, गुजराती और बॉलीवुड गानों पर मैं झूमकर डांस करती हूं. मैंने क्‍लासिकल भारतनाट्यम में सात साल और कथक में चार सालों तक ट्रेनिंग ली है. अब इनकी प्रैक्टिस कर रही हूं. इससे एक्‍सप्रेसिव होने में मदद मिलती है. सोलो परफार्म करते समय ऐसे डांस फॉर्म आपके फन को लोगों तक पहुंचा पाते हैं. जुंबा के साथ भी मेरे एक्‍सपेरीमेंट्स लोगों को पसंद आए हैं. सौमी घोष ने बताया कि गोवा में टैक्‍सटाइल की बड़ी ब्रांड कम्‍फर्ट लेडी के लिए मार्च में थीम बेस्‍ड शो कर रही हैं. सौमी घोष अपने डांस की कला देश-विदेश में कई अलग-अलग शोज के माध्‍यम से प्रचलित करना चाहती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात रोगियों के समय पर इलाज के लिए दान की 4 एंबुलेंस Mumbai: एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी नेकदिली के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक नेक काम के सिलसिले में सोनू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू […]

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी Mumbai: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की वेडिंग में बिजी है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का एक बोल्ड फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में पीसी किलर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपड़ा की नई […]