Spinny Car Hub – स्पिनी® ने स्वच्छ शहर इंदौर के बाज़ार में किया अपना विस्तार
मध्य भारत के उपभोक्ता अब पारदर्शी लेनदेन के साथ गुणवत्तापूर्ण सैकण्ड हैण्ड कारें खरीद सकेंगे
इंदौर : भारत में सैकण्ड हैण्ड कारों के लिए भरोसेमंद ऑनलाईन प्लेटफॉर्म स्पिनी ने इंदौर के बाज़ार में विस्तार की घोषणा की है। शहर में स्पिनी का नया कार हब मल्हार मेगा मॉल, एबी रोड, विजय नगर, इंदौर पर स्थित है। देश भर में 3000 से अधिक स्पिनी अश्योर्ड कारों की इन्वेंटरी के साथ ब्राण्ड अब मध्य भारत के उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है। स्पिनी अपने हर टचपॉइन्ट के माध्यम से सैकण्ड हैण्ड कारों की खरीद और बिक्री का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।
कॉन्टैक्टलैस एवं पूरी तरह से डिजिटल लेनदेन में अग्रणी कंपनी अपनी फुल-स्टैक क्षमता के साथ उपभोक्ताओं को घर बैठे सैकण्ड हैण्ड कार की खरीद-बिक्री का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन फर्स्ट अनुभव को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है जिसमें कार का पूरा विवरण एवं 360 डिग्री व्यू प्लेटफॉर्म पर दिया जाता है। स्पिनी अश्योर्ड कार के लिए भुगतान मिल जाने के बाद, उपभोक्ता के घर तक इसकी डिलीवरी सुनिश्चित की जाती है, ताकि उपभोक्ता को घर से बाहर जाने की ज़रूरत कम से कम हो और उसे घर में सुरक्षित रहते हुए कार की डिलीवरी मिल जाए। विभिन्न शहरों में स्पिनी के कार हब सैनिटाइज़ेशन ज़ोन की तरह काम करते हैं जहां हर बार टेस्ट ड्राइव के पहले और बाद में वाहन को सैनिटाइज़ किया जाता है, जिसमें बार-बार छुए जाने वाले हिस्सों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। स्पिनी ने हाल ही में जयपुर और चण्डीगढ़ में भी अपना विस्तार किया है और इस साल के अंत तक 30 शहरों में विस्तार का लक्ष्य तय किया है।
इस अवसर पर नीरज सिंह, CEO & Founder स्पिनी ने कहा, ‘‘अपने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम सभी मुख्य शहरों में अपने हब्स खोल रहे हैं। इंदौर के बाज़ार में मौजूदगी के साथ हम सैकण्ड हैण्ड कारों के उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। इंदौर हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है, ऐसे में इस विस्तार से ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ता हमारे प्लेटफॉर्म पर पारदर्शी लेनदेन के साथ खरीद-बिक्री के फायदे पा सकेंगे। हाल ही में हमने जयपुर में अपने हब का लॉन्च किया था और जल्द ही अन्य नए शहरों में भी प्रवेश की योजना बना रहे हैं। हम लेनदेन में पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए उपभोक्ताओं का भरोसा जीतना चाहते हैं।’
30,000 से अधिक उपभोक्ताओं, स्पिनी अश्योर्ड® ‘होम टेस्ट ड्राइव एवं होम डिलीवरी’ के साथ 200 पॉइन्ट इन्सपेक्शन, 5 -दिन की मनी बैक गारंटी, फिक्स्ड प्राइस अश्योरेन्स एवं एक साल की वारंटी जैसे फीचर्स उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा सैल राईट बाय स्पिनी कार के लिए बेस्ट वैल्यू ऑफर करता है, क्योंकि इस प्रक्रिया में कोई बिचौलिया नहीं होता और पूरी कीमत कार बेचने वाले को ही मिलती है। साथ ही विक्रेता केे घर जाकर कार का इन्सपेक्शन किया जाता है और उसे तुरंत भुगतान कर दिया जाता है। कंपनी के फुल-स्टैक मॉडल के चलते नए मालिक को ट्रांसफर होने के तक कार स्पिनी की कस्टडी में ही रहती है।