MP: आदिवासी युवाओं को रोजगार देने या स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर अमल होगा – डॉ निशांत खरे

 

आदिवासी युवाओं को रोजगार देने या स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर अमल होगा – डॉ निशांत खरे

विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश के 20 जिलों में छुट्टी
-प्रदेश के युवा आयोग अध्यक्ष डॉ निशांत खरे के प्रयत्नों से यह संभव हो पाया
– इसी दिन युवाओं को रोजगार देने का कार्यक्रम भी आयोजित

इंदौर। प्रदेश के युवा आयोग अध्यक्ष डॉ निशांत खरे की मेहनत रंग ला रही है। गत कई वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों में लगातार काम करने के कारण उनका आदिवासी क्षेत्रों में जीवंत संपर्क है। मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद भी उन्होंने आदिवासी क्षेत्र के युवाओं के उत्थान और रोजगार के लिए लगातार प्रयत्न किए। उनकी ही प्रयासों के फलस्वरूप अब राज्य सरकार 4 अगस्त को प्रदेश के 20 आदिवासी जिलों में विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित करने जा रही है। इसके साथ ही इन सभी जिलों के लगभग 280000 आदिवासी युवाओं को रोजगार देने या स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर अमल होगा। स्वयं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस आयोजन में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर निशांत खरे ने न केवल आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न ने योजनाओं का संचालन किया है बल्कि आदिवासी युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए स्वयं प्रयत्न किए हैं यही कारण है कि प्रदेश के सभी आदिवासी जिलों में डॉ निशांत खरे की अलग ही पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस ने अभिनेत्री विजयशांति को मैदान में उतारा

तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस ने अभिनेत्री विजयशांति को मैदान में उतारा सीपीआई ने राज्य कार्यकारी सदस्य एन सत्यम को दिया टिकट हैदराबाद । तेलंगाना विधान परिषद चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से ठीक पहले कांग्रेस और सीपीआई ने अपने चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया […]

हाईकोर्ट ने एनआईए से मांगा जवाब- आखिर सांसद राशिद को बजट सत्र में शामिल होने क्यों नहीं दी जाए पैरोल

हाईकोर्ट ने एनआईए से मांगा जवाब- आखिर सांसद राशिद को बजट सत्र में शामिल होने क्यों नहीं दी जाए पैरोल नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एनआईए से जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर राशिद की कस्टडी पैरोल याचिका पर जवाब मांगा। राशिद ने संसद के चल रहे बजट सत्र में भाग […]