Madhya Pradesh: महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद निकल रहे जुलूस पर पथराव हो गया
महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद निकल रहे जुलूस पर पथराव हो गया
महू में पथराव, दुकान, मकान और गाडिय़ों में आग लगाई
महू। रविवार की रात चैम्पियंस ट्राफी में टीम इंडिया की जीत के बाद महू में निकल रहे जुलूस के दौरान विवाद हो गया। दो गुट आमने-सामने आ गए। लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10.30 बजे लोग जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखे फोडऩे की बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दो गुट आमने-सामने आ गए। मानक चौक, पत्ती बाजार, मार्किट चौक, कनॉट रोड, गफ्फार होटल मार्ग, सब्जी मार्किट क्षेत्र में भी पथराव होने लगा। 2 घर, 4 दुकान और एक मैजिक वाहन को नुकसान पहुंचा है। विवाद के बाद उपद्रवियों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों में आग लगा दी। वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की। पथराव और आगजनी के बाद पत्ती बाजार क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।