Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते वक्त हुई मौत

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते वक्त हुई मौत

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है।

Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapur Death) का निधन हो गया है. यह दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स Polo (पोलो) क्लब में घटी, संजय कपूर पोलो खेल रहे थे. खेल के दौरान संजय अचानक मैदान पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. संजय कपूर एक जाने-माने उद्योगपति थे और उन्हें पोलो खेल का बहुत शौक था.


आपको बता दें कि संजय कपूर करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए- बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई और 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी दी. 2016 में उनका तलाक हो गया. तलाक के समय करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना शामिल थी. यह मामला काफी समय तक मीडिया में छाया रहा था. आपको बता दें कि संजय कपूर करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए- बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई और 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी दी. 2016 में उनका तलाक हो गया. तलाक के समय करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना शामिल थी. यह मामला काफी समय तक मीडिया में छाया रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान -अब तक का 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड विंडहोक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उन्हें यह सम्मान दिया। पीएम मोदी बुधवार सुबह एक दिन […]

‘Battle of Galwan’- ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए तैयार हो रहे हैं सलमान खान.. देखें वीडियो क्लिप

‘Battle of Galwan’- ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए तैयार हो रहे हैं सलमान खान.. देखें वीडियो क्लिप   Mumbai: बॉक्स ऑफिस star सलमान खान के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि वह अगली बार क्या लेकर आ रहे हैं, वहीं सलमान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान (‘Battle of Galwan’) […]